Ola S1 Pro sale Electric Scooter Price, Mileage And Feature: ओला इलेक्ट्रिक कंपनी इन दिनों भारत में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही अपना ओला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च कर ऑटो इंडस्ट्री में धमाल मचाया है। खास बात यह है कि ओला का यह धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर लोगों की फेवरेट लिस्ट में इस कदर शुमार हो गया है कि इसकी सेल धड़ाधड़ हो रही है। Ola S1 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बीते 7 जून में टीवीएस IQube, एथेर 450X, बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर और ओकीनावा जैसी कंपनियों को सेल के मामले में पछाड़ दिया था। इस दौरान कंपनी में 17,589 ग्राहकों को ओला इलेक्ट्रिक S1 स्कूटर बेचे है।
वहीं इस साल की पहली छमाही में ओला इलेक्ट्रिक ने एक बार फिर जबरदस्त छलांग लगाई है और कंपनी इस साल की पहली छमाही में सेल होने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की लिस्ट में टॉप पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गई है।
धड़ाधड़ बिक रहा ओला का Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर(ola s1 pro sale)
जून 2023 में ओला Ola S1 सीरीज के स्कूटर्स की कुल 17,589 यूनिट के सेल हुई है। वहीं बीते साल जून महीने में कंपनी ने केवल 5,898 यूनिट्स की ही सेल की थी। इस लिहाज से कंपनी ने बीते साल के मुकाबले इस साल 198% की सेल में बढ़ोतरी की है। वही मंथली के हिसाब से बात करें तो बता दें कि यह बढ़ोतरी 38% की है।
दूसरे नंबर पर है टीवीएस का इलेक्ट्रिक स्कूटर
इस लिस्ट में जून महीने में सेल होने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीवीएस के पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब का नाम शामिल है। बता दे जून महीने टीवीएस आइक्यूब की कुल 78,00 7 यूनिट की सेल हुई है। पिछले साल जून मुकाबले में इस साल टीवीएस आइक्यूब की बिक्री में 294% का उछाल आया है। वही इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर ऐथर एनर्जी ने अपना नाम दर्ज कराया है। बता दे पिछले महीने एथेर 450 सीरीज के इलेक्ट्रिक स्कूटर की 4,543 यूनिट्स की सेल हुई है। हालांकि एथेर इलेक्ट्रिक स्कूटर की मंथली सेल में 70% की गिरावट आई है।
क्या है ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत?
अब बात ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की करें तो बता दें कि कंपनी ने इस के सबसे सस्ते मॉडल के तौर पर ओला Ola S1 Air को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1.10 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है। वहीं इसके दूसरे वेरिएंट ओला Ola S1 प्रो की कीमत 1.40 लाख रुपए रखी गई है, जबकि Ola S1 की कीमत 1.30 लाख रुपए है। यह सभी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर लुक से लेकर फीचर और रेंज व स्पीड के मामले में इस बजट के दूसरे स्कूटर्स के मुकाबले काफी जबरदस्त है।
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर! Ola ने बंद किया S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, अब सिर्फ S1 Pro और S1 Air की होगी बिक्री
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024