Ola S1: इलेक्ट्रिक सेगमेंट की दुनिया में इन दिनों हर कंपनी एक से बढ़कर एक कार, बाइक और स्कूटर (Electric scooter) लांच कर रही है। इस कड़ी में हाल ही में ओला कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च (Ola s1 Electric scooter Launch) किया था। कंपनी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 इस समय मार्केट में इस कदर धमाल मचा रहा है कि बीते लंबे समय से ऑटो सेक्टर में धमाल मचा रहे हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric scooter) की सेल भी इसके आगे फीकी पड़ गई है।
180% की ग्रोथ के साथ नंबर-1 बनी Ola S1
दरअसल बीते लंबे समय से हीरो इलेक्ट्रिक सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की बिक्री करने के मामले में टॉप पर चल रही थी, लेकिन सितंबर महीने में इस सूची में बड़ा उलटफेर देखने को मिला जिसके मुताबिक ओला इलेक्ट्रिक सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी बन गई है। वाहन पोर्टल के मुताबिक ओला इलेक्ट्रिक ने सितंबर 2022 के महीने में 9,634 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि इस महीने की सबसे ज्यादा बिक्री दर है। पिछले महीने के मुकाबले में 180% की ग्रोथ हासिल की है।
दूसरे नंबर पर रही Okinawa Autotech
बता दे कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर ने अगस्त 2022 में 3,440 यूनिट्स की बिक्री की थी। वाहन रजिस्ट्रेशन के डेटा के मुताबिक, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री के मामले में Okinawa Autotech सितंबर महीने के आंंकड़ों में दूसरे नंबर पर रही, जिसकी 8,278 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई है।
इसके अलावा इस लिस्ट में हीरो इलेक्ट्रिक की बिक्री 8,018 यूनिट्स के साथ तीसरे और एथर की बिक्री 6,164 यूनिट्स के आंकड़े के साथ चौथे नंबर पर रही है। हालांकि आपको यह भी बताते चलें कि वाहन पोर्टल पर सिर्फ वहीं आंकड़े दिखते हैं, जितने व्हीकल रजिस्टर किए जाते हैं, जबकि कंपनी अपने आंकड़ों में डीलरों को भेजी गई यूनिट्स की जानकारी देती है। ऐसे में आंकड़ें इस रिकॉर्ड से भी ज्यादा हो सकते हैं।
Ola S1 स्कूटर ने बदली ओला कंपनी की किस्मत
ओला इलेक्ट्रिक ने अपने शानदार Ola S1 स्कूटर के लॉन्च से ऑटो सेक्टर में धमाल मचा दिया है। खास बात ये है कि ये स्कूटर कंपनी के OLA S1 Pro का सस्ता वर्जन है। इसकी बिक्री के पहले दिन ही इस स्कूटर की 10,000 यूनिट्स बिक गई थीं, जोकि अपने आप में रिकॉर्ड है। साथ ही इसके लॉन्च के साथ कंपनी ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट की दुनिया में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है।मालूम हो कि इसके विस्तार को लेकर कंपनी ने मार्च 2023 तक 200 केंद्र खोलने का टारगेट तय किया है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024