Ola S1 Air Offer: 15 अगस्त तक 10 हजार कम मे मिलेगी ये सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर, 125KM की है रेंज

Ola S1 Air Offer: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर फिलहाल देश की नंबर वन इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी बनी हुई है. वही हाल-फिलहाल मे कंपनी ने अपने नए Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर को बिक्री के लिए मार्केट मे उतारा है। यह ओला की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर (ola cheapest scooter) है, जो OLA S1 PRO की किफायती वर्जनहै। इसकी बूकिंग शुरू कर दी गई है। कंपनी ने इस पर ऑफर देते हुए शुरू के कुछ ग्राहकों के लिए इसकी कीमत ₹1.09 लाख रखी थी, जिसकी कीमत बाद में ₹10हजर बढ़नी थी। पहले 31 जुलाई तक मान्य था परंतु कंपनी ने ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा देते हुए देते हुए यह कीमत 15 अगस्त तक जारी कर दिया है।

सीईओ भावेश अग्रवाल ने दी जानकारी (Ola S1 Air Offer)

ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भावेश अग्रवाल ने ट्वीट कर ग्राहकों को यह बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा की भारी मांग के बाद सभी ग्राहकों के लिए Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑफर कीमत 15 अगस्त तक (Ola S1 Air Offer)जारी रहेगी। अगर कंपनी यह  घोषणा नहीं करती तो ओला Ola S1 Air सिर्फ उन ग्राहकों के लिए 1.09 लाख की कीमत पर उपलब्ध थी जिन्होंने पहले बुकिंग कराई थी, बाकी सभी को ₹10 हजार एक्स्ट्रा लगते। परंतु नई घोषणा के बाद Ola S1 Air की कीमत 15 अगस्त तक ₹1.09 लाख ही रहेगी । उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान ओला की भारी बुकिंग की जाएगी। Ola S1 Air की चुनौती टीवीएस आइक्यूब और ather 450s (3 अगस्त को आने वाली है) से है।  

सिंगल चार्ज मे देती है 125KM की रेंज

एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर मे टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे ट्विन शॉक एब्जॉबर दिया गया है. इसके दोनों पहियों मे ड्रम ब्रेक लगे हैं. ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी 3 kWh है जो एक बार चार्ज करने पर 125 किमी की रेंज देने मे सक्षम है. 

ये भी पढ़ें – बड़ी खबर! Ola ने बंद किया S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, अब सिर्फ S1 Pro और S1 Air की होगी बिक्री

इसकी मोटर छह बीएचपी की अधिकतम शक्ति उत्पन्न करती है, जिससे स्कूटर महज 3.3 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है. कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड दे सकता है.

Manish Kumar