ola electric scooter s1 and s1 pro : देश भर के तमाम हिस्सों में इन दिनों इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लेकर लोगों के बीच खासा रुझान देखने को मिल रहा है। ऐसे में अगर आप भी हाल फिलहाल में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर s1 को एक बार फिर से लांच कर रहा है। कंपनी अपने ग्राहकों को बेस मॉडल ओला s1 की डिलीवरी जल्द ही शुरू करने वाली है, जिस की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये बताई जा रही है। बता दे ओला ने अपने s1 और s1 pro को समान प्लेटफार्म पर बनाया है। खास बात यह है कि यह दोनों काफी हद तक फ्लैगशिप जैसे ही दिखाई देते हैं।
95kmph की स्पीड से दौड़ता है S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओले का इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 एक 3 KWh बैटरी के साथ मार्केट में आ रहा है। इस बैटरी पैक के साथ ये स्कूटर 131 किलोमीटर की ARAI- प्रमाणित रेंज आपको देगा। जानकारी के मुताबिक इसकी टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई जा रही है। इसके अलावा ओला का s1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर भी समान मूव ओएस के साथ आता है। बता दे ओला एस1 भी कई सॉफ्टवेयर फीचर्स जैसे म्यूजिक, नेविगेशन और रिवर्स मोड आदि के साथ आएगा।
क्या है Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के कलर ऑप्शन
बात Ola S1 स्कूटर के कलर ऑप्शन की करें, तो बता दे कि ये रेड, जेट ब्लैक, पोर्सिलेन व्हाइट, नियो मिंट और लिक्विड सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उपल्बध होगा। जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त से 31 अगस्त के बीच, ग्राहक स्पेशली इस स्कूटर को 499 रुपये में बुक करा सकते हैं। बता दे ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक करने से ग्राहकों को 1 सितंबर को खरीदारी विंडो तक जल्दी पहुंच मिल जाएगी।
ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कितनी वॉरंटी मिलेगी?
Ola इलेक्ट्रिक ने हाल ही में अपने एक नए एक्सेटेंडेड वॉरंटी प्रॉडक्ट की भी घोषणा की है, जिसके मुताबिक अब ग्राहकों को अपनी वारंटी को 5 साल तक बढ़ाने के लिए भुगतान करने का ऑफर मिलेगा। इस स्कीम में आपको वारंटी में स्कूटर की बैटरी, मोटर, इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट्स और अन्य स्टैंडर्ड पार्ट्स का कवर मिलता है।
मालूम हो कि ओला कंपनी की ओर से यह भी घोषणा की गई है कि वह टॉप 50 शहरों में 100 से अधिक हाइपरचार्जर जोड़कर अपने हाइपरचार्जर नेटवर्क का विस्तार करेगी। साथ ही कंपनी ने यह भी दावा किया है कि वह अपनी स्वदेशी रूप से विकसित बैटरी सेल को विकसित कर रही है और वह अपने आने वाले वाहनों में इन बदलावों के साथ बनी नई बैटरियों का इस्तेमाल करेगी। इसके साथ ही कंपनी ने बताया कि वह अपने नए सेगमेंट के इलेक्ट्रिक वाहन 2024 में लॉन्च करेंगी।