Ola Electric Bike Price, Mileage And Feature: ओला इलेक्ट्रिक के इलेक्ट्रिक स्कूटर पहले से ही इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में धमाल मचा रहे हैं। वहीं ओला इलेक्ट्रिक अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट को और मजबूत करने के लिए जल्द ही ओला की पहली इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को 15 अगस्त 2023 को पेश करेगी। कंपनी ने इलेक्ट्रिक बाइक व इलेक्ट्रिक कार लाने की घोषणा काफी पहले कर दी थी। इस दौरान ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने आगामी इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट से जुड़ी कुछ डिटेल भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की थी। ऐसे में अगर आप भी इलेक्ट्रिक की बाइक का इंतजार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की हो सकती है।
आ रही है ओला की इलेक्ट्रिक बाइक
ओला कंपनी के सीईओ इलेक्ट्रिक सेगमेंट को लेकर पहले ही अपने इरादे क्लियर कर चुके हैं। कंपनी 5 सेगमेंट मिड साइज, क्रूजर, स्ट्रीट फाइटर, एडवेंचर, कैफे, रेसर और सुपरस्पोर्ट्स सेगमेंट के साथ इलेक्ट्रिक वर्जन में एंट्री करेगी। इस वजह से इन सेगमेंट की बाइक को लेकर कंपनी काफी बारीकी से स्टडी कर रही है। ओला इलेक्ट्रिक अपने वाहन के साथ-साथ उसमें मिलने वाली अपडेटेड न्यू वर्जन टेक्निक व फीचर को लेकर हमेशा से चर्चा में रहती है। कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में ढेर सारे फीचर्स ऐसे दिए हैं, जो सिर्फ प्रीमियम बाइक या कारों में ही दिए जाते हैं।
नए धांसू फीचर के साथ आयेगी ओला इलेक्टरिक बाइक
वहीं अब ओला कंपनी अपने इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में भी इसी तरह की नई टेक्निक और अपडेटेड वर्जन फीचर को लाने की तैयारी कर रही है। इसमें से एक हेलमेट डिटेक्शन सिस्टम भी हो सकता है। बता दे यह एक तरह का कैमरा आधारित सेफ्टी फीचर होगा। जो यह पता कर लेगा कि राइडर ने बाइक चलाते समय हेलमेट पहना था या नहीं पहना था। ओला कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को 15 अगस्त 2023 को लांच करेगी।
बता दें कि इससे पहले कंपनी ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 मॉडल भी 15 अगस्त 2022 को पेश किया था। उसी दौरान कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार बैटरी इनोवेशन सेंटर और नई फ्यूचर फैक्ट्री लगाने की घोषणा और साथ ही आने वाली अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक से जुड़ी जानकारी भी दी थी। सूत्रों की माने तो ओला कंपनी की इलेक्ट्रिक बाइक 300 से 350 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम हो सकती है। इसके साथ ही कंपनी अपने सर्विस सेंटर का भी विस्तार कर रही है, ताकि ग्राहकों को सर्विस व रिपेयर की किसी तरह की कोई परेशानी न झेलनी पड़े।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024