धनतेरस पर आ रहा OLA की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, 80 हजार रुपये में ले जाये घर, जाने खासियत

Ola Electric Scooter: इलेक्ट्रिक सेगमेंट की दुनिया में जबरदस्त धमाल मचा रही ओला कंपनी (OLA Company) धनतेरस के दिन अपना नया स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस बात की पुष्टि खुद कंपनी की ओर से की गई है। कंपनी ने इस दौरान बताया है कि स्कूटर को दिवाली से पहले यानी 22 अक्टूबर को लांच (Ola Launch New Electric Scooter) किया जाएगा। स्कूटर की कीमत 80,000 रुपए बताई जा रही है। इस स्कूटर से जुड़े लॉन्च की जानकारी को ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्विटर के जरिए साझा किया है। उन्होंने बताया है कि ओला का सस्ता ई स्कूटर 22 अक्टूबर को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इस स्कूटर में s1 वेरिएंट के जैसे फीचर्स के साथ कुछ ऐड ऑन फीचर्स भी मिलेंगे।

धनतेरस पर लॉन्च होगा ओला की नया ई-स्कूटर

गौरतलब है कि ओला के स्कूटर बाजार में दो वेरिएंट s1 और s1pro मार्केट में पहले से उपलब्ध है। इन दोनों वेरिएंट्स को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इनके लिए काफी अच्छी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। दशहरे के मौके पर कंपनी द्वारा साझा जानकारी में बताया गया था कि सामान्य से 10 गुना सेल बीते कुछ महीने में ओला कंपनी द्वारा रिकॉर्ड की गई है।

ओला के नए स्कूटर में क्या होगा खास

  • ओला कंपनी के इस नए स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत इसकी कम कीमत है। इस स्कूटर को 80,000 रुपए के अंदर ही लांच किया गया है ।
  • यह MoveOS पर बेस्ट स्कूटर है।
  • इसके अलावा इस स्कूटर में म्यूजिक प्लेबैक, नेविगेशन ऐप और रिजर्व मोड़ जैसे फीचर्स भी आपको मिल रहे हैं।

जल्द आयेगी ओला की कार

मालूम हो कि ओला कंपनी सिर्फ इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाने की दिशा में ही काम नहीं कर रही, बल्कि कंपनी जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक कार के काम का खुलासा भी करेगी। भाविश की ओर से पहले ही इस कार का खुलासा ओला फ्यूचर फैक्ट्री में एक इवेंट के दौरान किया जा चुका है। इस दौरान उन्होंने बताया था कि ओला की पहली इलेक्ट्रिक कार साल 2023 में लांच की जाएगी।

स्वदेशी बैटरी बनाने का काम भी करेगी ओला

इस कड़ी में ओला अब आने वाले वक्त में इलेक्ट्रिक लिथियम आयन बैटरी की भी मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने वाली है, जिसके बाद आने वाले समय में कंपनी भारत में ईवी सेल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की स्थापना कर सकती है। इसमें 100% ‘स्टेट ऑफ द आर्ट’ तकनीक से बैटरी का निर्माण किया जाएगा। बता दे मौजूदा समय में भारत में बिकने वाले ज्यादातर इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी को देश के बाहर से आयात किया जाता है।

whatsapp channel

google news

 
Share on