फ्री मिल रहा Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर, CEO ने कहा- दुबारा नहीं दूंगा मौका, लुट लो!

Ola S1 Pro Electric Scooter Price, Mileage And Feature: देश के तमाम हिस्सों में इन दिनों इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इस कड़ी में ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 Pro देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। ऐसे में अगर आप भी ओला के इस स्कूटर के फैन हैं, तो यह खबर आपके लिए बड़ी खुशखबरी साबित हो सकती है। दरअसल इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप अभी बिना पैसा दिए ही घर ले जा सकते हैं और खास बात यह है कि यह जानकारी खुद ओला कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने साझा की है। भाविश अग्रवाल ने अपने ट्विटर के जरिए इस जानकारी को लोगों के साथ साझा किया है।

गौरतलब है कि भाविश अग्रवाल को हमेशा से ही ICE (इंटरनल कन्वेंशन इंजन) यानी पेट्रोल वाले स्कूटर्स का विरोध करते देखा जाता है। इतना ही नहीं वह हमेशा इलेक्ट्रिकल्स को बेस्ड बताते भी नजर आते हैं। ऐसे में अब उन्होंने इसको लेकर एक प्रतियोगिता भी शुरू कर दी है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक बड़ा बयान जारी करते हुए ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को बिना पैसा दिए ले जाने का मौका लोगों को दिया है।

फ्री में मिल रहा ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola S1 Pro Free)

ओला कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए इस बात का ऐलान किया है कि ओला Ola S1 Pro फ्री में मिल रहा है। इस बारे में उन्होंने आगे लिखा कि- अगर मैं कुछ नया या फनी मीम बनाने की कोशिश करूं, तो यह सारे ICE और पेट्रोल वाहनों पर ही आधारित होंगे। अगर आपके पास भी कोई इस तरह का मीम है, तो आप उसे जरूर शेयर करें और इनमें से जो भी सबसे बेस्ट मीम होगा उस व्यक्ति को कंपनी की ओर से Ola S1 Pro का स्पेशल एडिशन इनाम के तौर पर एकदम फ्री में दिया जाएगा।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब भाविश अग्रवाल ने इस तरह के ऑफर लोगों को दिए हो। इससे पहले भी वह कई ऑफर अपने ट्विटर के जरिए लोगों को दे चुके हैं। दरअसल होली से पहले इस साल भाविश अग्रवाल ने ट्वीट करके लोगों को बताया था कि स्कूटर की बढ़ती हुई मांगों को देखकर हम 5 विशेष स्कूटर होली एडिशन भी बनाएंगे। उस दौरान उन्होंने इसका एक वीडियो भी साझा किया था और फोटो पर कमेंट करते हुए उन्होंने बताया था कि Ola S1 के साथ होली किस तरह मनाई…ये बताये। उसमें से जो 5 बेस्ट फोटो होंगे उनके फोटो और वीडियो के यूजर्स को होली एडिशन फ्री में दिए जाएंगे।

whatsapp channel

google news

 

आ रहा है ओला का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

इसके साथ ही ओला कंपनी का एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द ही ऑटो इंडस्ट्री में धमाल मचाने आने वाला है। इसकी जानकारी दें खुद भाविश अग्रवाल ने ट्विटर के जरिए साझा की थी। दरअसल कुछ दिन पहले Ola S1 Air के साथ अपनी एक फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि- उसको चला कर मजा ही आ गया और जुलाई में आपके पास भी यह आ रहा है। उनके इस ट्वीट से यह साफ था कि कंपनी Ola S1 Air के अपने नए स्कूटर को इस साल जुलाई में लांच करेगी।

जानकारी के मुताबिक कंपनी इसे 3 वैरीअंट के साथ लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है, जिसके बैटरी पैक भी अलग-अलग होंगे। वही बात कीमत की करें तो इसकी कीमत 84,999 से 10,9000 रुपए तक के बीच होगी। वही कंपनी का दावा है कि कंपनी का यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 85 किलोमीटर से 125 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगा।

Share on