लॉन्च हुआ OLA का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज में 151km की रेंज के साथ मजेदार है इसके फीचर

Ola S1X Electric Scooter Price, Feature And Mileage: लगातार बढ़ती इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड में अब ओला इलेक्ट्रिक का बोल-बाला होगा, क्योंकि 15 अगस्त को कंपनी ने एक साथ अपने 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर लान्च कर धमाल मचा दिया है। इस कड़ी में कंपनी ने जहां अपने तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1X, Ola S1X Plus और Ola S1X 2kwh को पेश किया है, तो वही अपने मार्केट में पहले से धमाल मचा रहे दो इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro और S1 Air के अपडेट वर्जन को भी एक बार फिर से पेश किया है। इसके साथ इलेक्ट्रिक सेगमेंट में ओला की पकड़ मजबूत हो गई है।

आ गया ओला का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर

बता दे ओला कंपनी ने अपने S1X के दो वजन को एक साथ मार्केट में उतारा है। इस दौरान ओला S1X में 6kW हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिसमें आपकों 2KWh और 3KWh बैटरी पैक के ऑप्शन भी मिलता है। साथ ही इस बैटरी पैक के साथ ये स्कूटर 151 किलोमीटर की रेंज देनें में सक्षम बताया जा रहे हैं। बता दे ओला के इस धांसू और किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

बात S1X स्कूटर के लुक की करे, तो इसका डिजाइन में पहले से मौजूद कंपनी के दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर से ज्यादा अलग नहीं है। कंपनी ने इसमें स्माइली-शेप्ड डुअल-पॉड हेडलाइट के साथ-साथ इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, LED टेललैंप, 7 इंच का TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और रबराइज्ड मैट के साथ फ्लैट फुटबोर्ड भी दिया है।

ओला S1X की कीमत

कीमत के मामले में ये ओला का सबसे किपायती ईवी स्कूटर है। बता दे कंपनी ने S1X स्कूटर के 2KWh वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपए रखी है, जबकि 3KWh वेरिएंट की कीमत 99,999 और 4KWh वेरिएंट की कीमत 1.09 लाख रुपए तय की है। हालांकि कंपनी 21 अगस्त तक आपकों इन मॉडलों पर 10,000 रुपए की छूट दे रही है।

S1X के सभी वैरिएंट की कीमत (ये सभी कीमतें इंट्रोडक्टरी है)

  • S1X की कीमत 1,09,999- 99,999 रुपये
  • S1X + (3kWh) की कीमत 99,999- 89,999 रुपये
  • S1X (2kWh) की कीमत 89,9999- 79,999 रुपये

10000 रुपये की छूट वाला ऑफर सिर्फ 21 अगस्त तक के लिए वैलिड है।

Kavita Tiwari