Odysse Vader Electric Motorcycle: इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट की दुनिया में एक नई बाइक लॉन्च हुई है, जिसे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप कंपनी Odysse Vader ने हाल ही में लॉन्च किया है। Odysse Vader कंपनी की यह मोटरसाइकिल लॉन्च के बाद से ही अपने आकर्षक लुक, दमदार बैटरी पैक के साथ-साथ अपनी माइलेज और कीमत को लेकर लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। बता दें यह देश की ऐसी पहली बाइक है, जिसमें 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। साथ ही इसमें आप एंड्रॉयड डिस्प्ले और गूगल मैप नेविगेशन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। बता दें कंपनी की ओर से इस बाइक को 1,09,999 रुपए एक्स शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया गया है। ऐसे में आइए हम आपको इस बाइक की और भी कई खासियत के बारे में बताते हैं।
Odysse Vader की नई बाइक लॉन्च
बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड को देखते हुए Odysse Vader कंपनी ने कम कीमत के साथ बेहतरीन फीचर वाली बाइक लॉन्च की है। ये बाइक डेली-यूज के लिए बेहतरीन है। बता दे इस इलेक्ट्रिक बाइक में 18 लीटर का स्टोरेज स्पेस दिया है। साथ ही इसके अलावा ये बाइक कई अलग-अलग कलर ऑप्शन में भी लाई गई है। बता दे इस बाइक को आप मिडनाइट ब्लू, फेयरी रेड, ग्लॉसी ब्लैक, वेनम ग्रीन और मिस्टी ग्रे कलर में अपने हिसाब से चुन सकते हैं।
क्या है Odysse Vader की इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर
Odysse Vader कंपनी की ओर से इस बाइक में 3.7 kWh की क्षमता का लिथियम-ऑयन (lithium-ion) बैटरी ञप्शन आपकों दिया गया है, जो 3 kW के इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा हुआ है। बता दे ये इलेक्ट्रिक मोटर 6 bhp की पावर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक को लेकर Odysse Vader कंपनी का दावा है कि ये बाइक सिंगल चार्ज में 125 किलोमीटर की रेंज देती है। साथ ही ये भी दावा किया गया है कि इस बाइक की बैटरी को फुल चार्ज होने में सिर्फ 4 घंटे लगते हैं।
Odysse Vader की इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत
बात Odysse Vader की इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत की करें, तो बता दे कि इसकी आधिकारिक बुकिंग शुरु हो गई है। कंपनी ने इसे 1,09,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया है। आप इस बाइक को सिर्फ 999 रुपये में बुक कर सकते हैं।बता दे इस बाइक की डिलीवरी इसी साल जुलाई महीने से शुरू की जाएगी।