Nursing Course, Nurse Kaise Bane: मेडिकल सेक्टर से जुड़ना आसान नहीं होता… इसके लिए एक कठिन पढ़ाई और साथ ही एक कड़े ट्रेनिंग पीरियड से भी गुजरना पड़ता है। बात चाहे डॉक्टर बनने की हो या फिर नर्स ( Nurse Jobs) । मेडिकल डिपार्टमेंट से जुड़े सभी पदों पर पढ़ाई, संघर्ष, मेहनत के साथ-साथ लोगों की सेवा का भाव होना भी बेहद जरूरी है। अगर आपके मन में भी मेहनत के साथ-साथ लोगों की सेवा करना लोगों के लोगों के रोगों को दूर करना, उनके कठिन समय में उनकी सेवा करने का जुनून है, तो आप भी मेडिकल के क्षेत्र से जुड़ सकते हैं। ऐसे में अगर आप नर्सिंग का ऑप्शन अपने करियर के लिए चुनना चाहते हैं, तो आइए हम आपको बताएं कि आप कैसे एक अच्छी नर्स बन सकती है? इसके लिए आपको क्या-क्या करना होगा?
नर्सिंग के लिए जरूरी है सेवा भाव
हेल्थ केयर सेक्टर से जुड़ने से पहले सबसे ज्यादा जरूरी सेवाभाव यानि समर्पण है। खास तौर पर बात जब नर्सिंग से जुड़े प्रोफेशन की हो। नर्स का कोर्स पूरा करने के बाद इंटर्नशिप करना और ट्रेनिंग लेना भी बेहद जरूरी होता है, क्योंकि प्रैक्टिकल तौर पर जो चीजें समझी जाती है उनके बारे में फिजिकली जानकारी होना जरूरी है।
कैसे कर सकते हैं नर्सिंग करियर की शुरुआत?
अगर आप भी नर्स बनने की इच्छा रखते हैं तो आप इसकी शुरुआत कभी भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले सहायक नर्स मिडवाइफ हेल्थ वर्कर यानी एएनएम(ANM) का कोर्स करना होगा। इसे नर्सिंग कोर्स का डिप्लोमा कहा जाता है। इसकी अवधि डेढ़ साल की होती है। दसवीं पास लोग नर्सिंग का कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा 3 साल का जनरल नर्स मिडवाइफरी यानी जीएनएम कोर्स(GNM) भी आप कर सकते हैं। बता दें इसके लिए 40% अंक के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में 12वीं पास होना जरूरी होता है।
आप चाहे तो नर्सिंग में ही ग्रेजुएशन भी कर सकते हैं। इसके लिए 45% फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इंग्लिश इन सभी विषयों में होने जरूरी होते हैं। बता दें नर्सिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के लिए कम से कम 17 साल की उम्र होनी जरूरी है। इसके बाद ही आप आवेदन कर सकते हैं।
कितनी होती है नर्सिंग के कोर्स की फीस?
बात नर्सिंग की पढ़ाई में आने वाले खर्च की करें तो बता दे कि नर्सिंग की पढ़ाई का खर्च उसके संस्थान पर निर्भर करता है। अगर आप किसी सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेज से नर्सिंग का कोर्स करते हैं, तो आपको प्राइवेट इंस्टिट्यूट के मुकाबले कम फीस देनी होगी। बता दें प्राइवेट इंस्टीट्यूट में बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए 40,000 से 1,80,000 तक सालाना फीस वसूली जाती है। जीएनएम कोर्स के लिए 45,000 से 1,40,000 के बीच ली जाती है। हालांकि इन कॉलेजों के मुकाबले सरकारी कॉलेज में फीस बेहद कम होती है।
बिहार में आने वाली है एक लाख से ज्यादा नौकरी (Nurse Vacancy In Bihar)
ऐसे में नर्स की नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राज्य के 24 जिले में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सर्वजन दवा सेवन अभियान की शुरुआत की है। इस दौरान उन्होंने अभियान के आगाज की शुरुआत करने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग में 1,60,000 नौकरी बहाली का भी ऐलान किया है।
नर्सिंग की नौकरी के लिए आवश्यक दस्तावेज
- नर्सिंग कोर्स का प्रमाण पत्र
- 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट
- स्थानांतरण प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- चिकित्सा प्रमाण पत्र
- प्रवासन प्रमाण पत्र
- एक वैध फोटो
- पहचान प्रमाण पत्र (जैसे- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट)
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024