NTA Exam Calendar 2024: UGC NET परीक्षा की नई तिथि का ऐलान, NTA 2024 एग्जाम कैलेंडर भी हुआ जारी; देखेंपेपर लीक की खबरें अभी काफी जोरो से चल रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि NTA एग्जाम के पेपर लीक हो गए हैं. पेपर लीक के चलते यूजीसी नेट परीक्षा रद्द कर दी गई थी क्योंकि इस परीक्षा में पेपर लीक होने की बात सामने आई थी। अब एनटीए ने री-एक्जाम को लेकर नई डेट की घोषणा कर दी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET June 2024) का आयोजन अब 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 के बीच करने वाला है।
NTA Exam Calendar 2024
यह भी बता दे कि इस बार यूजीसी नेट परीक्षा पेन पेपर यानी कि ऑफलाइन मोड में न होकर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) ऑनलाइन मोड में लिया जाएगा। इसके अलावा एनटीए परीक्षा कैलेंडर भी जारी किया है। जिसके मुताबिक जॉइंट सीएसआईआर यूजीसी परीक्षा (Joint CSIR-UGC NET) अब 25 जुलाई से 27 जुलाई 2024 तक सीबीटी मोड में होने वाला है। वहीं एनसीईटी परीक्षा (NCET 2024) 10 जुलाई से होगा जो की ऑनलाइन मोड में लिया जाएगा।
बता दें कि 18 जून को नेट की परीक्षा होने के 1 दिन बाद ही इसे रद्द कर दिया गया था। ऐसी उस समय चर्चा थी कि इसका पेपर भी लीक हुआ है। 19 जून 2024 को यह परीक्षा रद्द कर दी गई थी। यह परीक्षा देशभर में 18 जून को ली गई थी परंतु पेपर लीक कि वजह से कुछ घंटे बाद ही शिक्षा मंत्रालय ने इसे रद्द करने का फैसला लिया था। इसके पीछे यह वजह बताई गई कि इस परीक्षा की पवित्रता के साथ समझौता हुआ है, जिस वजह से रद्द किया गया है। इसके बाद इस परीक्षा के री-एग्जाम की नई डेट को लेकर अभ्यर्थियों में बेसब्री से इंतजार था। जिसकी घोषणा आज कर दी गई है।
NTA Examination Calendar for upcoming Examinations- Download Here
गौर करने वाली बात यह है कि पिछले बार यूजीसी नेट परीक्षा 2024 पेन पेपर मोड में यानी कि ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 11,21,225 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। यह परीक्षा 317 शहरों में ली गई थी। यू जीसी नेट के लीक होने बाद एनटीए ने CSIR NET एग्जाम को भी स्थगित कर दिया था जिसकी नई डेट कि घोषण भी अब कर दी गई है ।
- NTA Exam Calendar 2024: UGC NET परीक्षा की नई तिथि का ऐलान, NTA 2024 एग्जाम कैलेंडर भी हुआ जारी; देखें - June 28, 2024
- सरकार ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, 2 लाख रुपए के कर्जमाफ़ी का किया ऐलान; जाने किसे मिलेगा फायदा - June 22, 2024
- ड्रैगन फ्रूट की खेती पर बिहार सरकार देगी 40 फीसदी सब्सिडी, इन 21 जिलों को मिलेगा इसका लाभ - June 18, 2024