आम जिंदगी में लोगों को कई बार पैसे की कमी देखनी पड़ती है. कई बार तो आम खर्चे के लिए भी पैसे कम पड़जाते हैं। ऐसे में कुछ लोग पहचान की दुकानदार से उधार में सामान लेते हैं वहीं कुछ लोग जो क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं वह अपने क्रेडिट कार्ड के जरिए काम चलाते हैं। परंतु हर किसी के पास यह दोनों सुविधा नहीं होता। ऐसे में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया (NPCI) जल्द ही यूपीआई (UPI) इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए एक बड़ी सुविधा लाने जा रही है, जिसके तहत ग्राहक का यूपीआई क्रेडिट कार्ड (UPI Credit Card) के जैसे ही काम करने लगेगा। ऐसे में जब ग्राहक के खाते में पैसे नहीं होंगे तो भी यूपीआई के जरिए आराम से भुगतान कर सकेंगे।
इस पूरे सुविधा पर एनपीसीआई (NPCI) ने बताया कि अब यूपीआई कस्टमर का अकाउंट क्रेडिट कार्ड के जैसे काम करने लगेगा। हर ग्राहक को उसके सिविल स्कोर के मुताबिक क्रेडिट लाइन दी जाएगी। परंतु इस क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल ग्राहक सिर्फ मर्चेंट यानी की दुकान पर भुगतान करने में ही कर सकेंगे। इन सभी खर्च पर बैंकों के द्वारा ब्याज भी लिए जाएंगे। इस सुविधा के लिए एनपीसीआई कई प्राइवेट और सरकारी बैंकों से गठजोड़ कर रही है। अभी तक इस सुविधा के लिए आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक और एक्सिस बैंक का साथ मिल चुका है।
दुकानदारों को मिलेगा इसका फायदा (UPI Credit Card)
वही इस सुविधा का लाभ सिर्फ कस्टमर को ही नहीं मिलेगा बल्कि इस सुविधा का लाभ दुकानदारों को भी मिलेगा। अभी क्रेडिट कार्ड से ₹2000 के ऊपर भुगतान करने पर दुकानदारों से दो फीसदी का चार्ज लिया जाता है। यूपीआई क्रेडिट लाइन से भुगतान करने के पर दुकानदारों को यह 2 फीसदी चार्ज नहीं देना होगा। हालांकि यह अलग बात है कि क्रेडिट कार्ड में ग्राहक को कोई भी ब्याज नहीं लगता है, वही यूपीआई की क्रेडिट लाइन पर ग्राहक को खर्चे पर ब्याज देने होंगे।
कितना देना होगा ब्याज (UPI Credit Card Charges)
ब्याज की बात करें तो यूपीआई से मिलने वाले क्रेडिट लाइन को जब तक आप खर्च नहीं करेंगे तब तक आपको कोई भी ब्याज नहीं देना पड़ेगा। आप जितना जितने पैसे का इस्तेमाल करेंगे उस राशि पर ही ब्याज लिया जाएगा। देखा जाए तो यह एक तरह से ओवरड्राफ्ट के जैसे काम करेगा। उदाहरण के तौर पर देखें तो अगर आपका क्रेडिट लाइन 25 हजार का है और आपने सिर्फ उसमें से15 हजार ही खर्च किए हैं तो आपको सिर्फ 15 हजार के ऊपर ही ब्याज लिया जाएगा, ना कि पूरे 25 हजार रुपए के ऊपर।
बता दे कि आजकल लोगों के बीच यूपीआई काफी पॉप्युलर हो चुका है। यूपीआई के आ जाने के बाद डिजिटल पेमेंट में डेबिट कार्ड का इस्तेमाल लगभग खत्म ही हो चुका है। अब यूपीआई में क्रेडिट कार्ड लाइन मिल जाने के बाद क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर भी काफी कमी देखने को मिल सकता है।
अमेजॉन शॉपिंग एप के इनफार्मेशन के मुताबिक ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले 53% यूजर यूपीआई से ही भुगतान करते हैं, वही ऑफलाइन खरीदारी मे 25 फीसदी कस्टमर यूपीआई का इस्तेमाल कर खरीदारी करते हैं। इतना ही नहीं यूपीआई अब भारत में नहीं बल्कि दुनिया के 7 देशों में अपनी पहुंच बन चुका है। ऐसे में यूपीआई का क्रेडिट लाइन लाने से इसके इस्तेमाल और भी बढ़ोतरी कर देगी और ग्राहक को काफी सहूलियत भी मिलेगी।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024