अब ‘गया टू दिल्ली’ की यात्रा कर सकेंगे इंडिगो फ्लाइट से, सप्ताह में 3 दिन मिलेगी यह सुविधा

बिहार में हवाई उड़ानों की सेवा की मांग बढ़ती जा रही है, जिसे देखते हुए इसकी सुविधाएं भी बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए बोधगया के पर्यटन व त्योहारी सीजन मे गया से दिल्ली के लिए इंडिगो एयरलाइंस भी अपनी सेवा शुरू करने वाली है। बता दें कि इस विमान सेवा को शुरू करने की तिथि 16 अक्तूबर को घोषित की गई थी। इंडिगो एयरलाइंस के विमान सप्ताह में तीन दिन, मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को गया से दिल्ली और दिल्ली से गया के लिए उड़ान भरेंगे। इंडिगो एयरलाइंस की सेवा शुरू हो जाने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी और उनकी यात्रा सुगम हो जाएगी।

बता दें की इंडिगो एयरलाइंस सेवा गया से कोलकाता के लिए भी अपनी सेवा दे रही है। सप्ताह में चार दिन इसके विमान गया से कोलकाता के लिए उड़ान भर रहे हैं। बता दे गया से दिल्ली व कोलकाता के लिए विमान सेवा से मगध प्रक्षेत्र के साथ ही झारखंड के सीमावर्ती जिलों के यात्रियों को भी काफी सुविधा होगी, क्यूँकि गया से दिल्ली व कोलकाता का सफर बेहद ही आसान हो जाएगा। गया से दिल्ली व वाराणसी के लिए एयर इंडिया का विमान सप्ताह में चार दिन उड़ान भरता है।

अब 'गया टू दिल्ली' की यात्रा कर सकेंगे इंडिगो फ्लाइट

गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर बंगजीत साहा ने बताया कि इंडिगो का विमान कोलकाता के बाद अब दिल्ली के लिए भी उड़ान भरेगा। 16 अक्तूबर से यह सेवा शुरू हो जाएगी। उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि 15 नवंबर के बाद से अंतरराष्ट्रीय विमानों की आवाजाही आरम्भ हो सकती है। अंतरराष्ट्रीय विमानों के गया एयरपोर्ट तक की सेवा शुरू होते ही विदेशी बौद्ध श्रद्धालुओं भी बोधगया आएँगे, ऐसे मे उनकी आवाजाही बढ़ जाएगी और पर्यटन व्यवसाय को इससे लाभ पहुंचेगा।

बड़ी संख्या मे आते हैं सैलानी

अब 'गया टू दिल्ली' की यात्रा कर सकेंगे इंडिगो फ्लाइट

बता दे कि बोधगया के पर्यटन सीजन यानी अक्तूबर से मार्च तक थाईलैंड, म्यांमार व भूटान के यात्री विमानों से बड़ी संख्या मे सैलानी आते हैं, और इस दौरान उनकी आवाजाही होती है। वियतनाम व अन्य देशों से चार्टर्ड फ्लाइट से भी बौद्ध श्रद्धालु व सैलानी बोधगया पहुंचते हैं। अब जब इंडिगो अपनी उड़ान सेवा में विस्तार कर रहा है तो इसे यात्रियों के लिए त्योहारी मौसम में बड़ा उपहार माना जा सकता है।

इस वजह से विमान कंपनियां बिहार में रूचि दिखा रही

दरभंगा एयरपोर्ट की अपार सफलता से विमान कंपनियां बिहार में अपनी रूचि दिखा रही है। दरभंगा से हर दिन 10 से 12 फ्लाइट आवागमन करते हैँ। पटना एयरपोर्ट पर भी उड़ानों की संख्या बढ़ाई गई है। यहां से भी प्रतिदिन 55 जोड़ी प्लेन आवागमन व प्रस्थान करते हैं।

Manish Kumar