आप अपने बेटे की शादी अपने शहर से कोसों दूर दूसरे शहर में कर रहे हैं और प्राइवेट गाड़ियों से जाना संभव नहीं लग रहा है या फिर आपके बजट में नहीं है तो आप ट्रेन के डिब्बे बुक कर सकते हैं। कोच बुक करने के लिए रेलवे ने आदेश जारी किया है। रेलवे यह सुविधा आज यानी 10 मई से बहाल करने जा रही है। बता दें कि लोगों को यह सुविधा पहले भी मुहैया कराई जाती थी लेकिन कोविड के वजह से इस पर पाबंदी लगा दी गई थी।
कोविड के खत्म होते ही और सामान्य जीवन का चक्का चलते ही कोच बुकिंग करने के लिए रेलवे ने यह सुविधा पुनः बहाल कर दी है। ग्रुप टिकट बुकिंग से संबंधित प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए रेलवे ने विवाह के साथ ही स्कूल-कॉलेज पिकनिक, ऑफिस टूर और तीर्थ यात्रा के लिए भी बोगियों की बुकिंग करना सरल कर दिया है। अब कोई भी आदमी अपने पास के रेलवे स्टेशन से इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद रेलवे यात्रा का आनंद ले सकता है।
ऐसे किया जाएगा बुक
आईआरसीटीसी के अधिकारी बताते हैं कि रेलवे के इस निर्णय के बाद विवाह जैसे अवसर पर बारात के लिए ट्रेन के डिब्बों की बुकिंग आसानी से हो सकेगी। ट्रेनों के डिब्बा को स्पेशल बनाकर बरात में शामिल हो सकेंगे। कोच में से सी सहित तमाम तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। बता दें कि कोच बुक करने से पहले बारात के लिए अप्लाई करना होगा। फिर सिक्यूरिटी मनी जमा करना होगा। कोच बुक करने के बाद दे सारे पैसे एक ही बार भुगतान करने होंगे।
जिस ट्रेन कि आप बुकिंग करेंगे उसमें 18 से 24 डिब्बे होंगे। अगर कम डिब्बे की बुकिंग करते हैं तो भी सिक्योरिटी मनी देना होगा। सफर की तिथि के 6 महीने से लेकर लास्ट के 1 महीने पूर्व तक कोच की बुकिंग करा सकते हैं। तिथि से 2 दिन पहले आप बुकिंग कैंसिल भी कर सकते हैं। बरात के गंतव्य वाले रेलवे स्टेशन पर 10 मिनट से ज्यादा ट्रेन नहीं रुकेगी। बुकिंग के समय ही इसके बारे में बताना होगा।