अब तक जो गैस सिलेंडर आप उपयोग मे लाते हैं, उसमें आपको पता ही नहीं चलता कि कब गैस खत्म हो गई है। लेकिन अब एक ऐसा गैस सिलेंडर बाजार मे आनेवाला है , जिसमें आप पता कर पाएंगे कि आपके सिलेंडर मे कितनी गैस बची हुई है। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने एक ऐसा ही सिलिंडर बाजार में उतारा है। यह पारम्परिक गैस सिलेंडर की अपेक्षा ज्यादा सुरक्षित है।
यह नया कंपोजिट सिलेंडर तीन अलग-अलग परतों में बंटा होगा। पहली परत HDPE यानी हाई डेंसिटी पाॅलिथिलिन से बनी होगी। दूसरी परत कंपोजिट होगी जो पाॅलीमर से चढ़े फाइबर ग्लास से बनी होगी। तीसरी परत एचडीपीई से बनी होगी। इस सिलेंडर की खासियत यह है कि यह आधुनिक तकनीक से तैयार की गई है, जिसका वज़न मौजूदा सिलेंडर के मुकाबले आधा है। इस सिलेंडर को किचेन मे रखने पर यह निशान भी नहीं छोदेगा साथ ही इसकी डिजाइन इसे और अधिक आकर्षक बनाती है।
यह स्मार्ट गैस सिलेंडर अभी दिल्ली, गुरूग्राम, हैदराबाद, फरीदाबाद और लुधियाना में उपलब्ध है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने कहा कि वे जल्द ही इसे देशभर में लाॅन्च करेंगे। कंपोजिट सिलेंडर इस समय 5 किलोग्राम और 10 किलोग्राम की साइज में उपलब्ध है। खास बात यह है कि कंपनी ने पुराने गैस सिलिंडर की जगह इसे बदलने की ऑफर भी दी है। बिना सब्सिडी वाले 10 किलोग्राम गैस सिलेंडर के लिए 3350 रुपये और 5 किलो गैस सिलिंडर के लिए 2150 रुपये मूल्य रखे गए हैं।
वहीं गैस के कीमतों की बात करे तो इस माह गैस की कीमतो मे इजाफा हुआ है। इस महीने की पहली तारीख से बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर के मूल्य में 25 रुपये की बढोतरी हुई है। मई व जून में घरेलू सिलेंडर के मुल्य में काेई बदलाव किया गया था। दिल्ली में गैस सिलेंडर के मूल्य 834 रुपये हैं। जनवरी से अबतक मे देखा जाये तो एलपीजी सिलेंडर की मुल्य में 140 रुपये की वृद्धि हुई है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024