बिहार में जमीन की खरीद-बिक्री की प्रक्रिया को आसान करने की तैयारी की जा रही है। शीघ्र ही, सरकारी वेबसाइट की मदद से राज्यभर मे जमीन की खरीद बिक्री हो सकेगी। जमीन के मालिक सरकारी वेबसाइट पर जमीन की जानकारी अपलोड करेंगे और खरीददार वहीं से अपने पसंद की जमीन मालिक से कांटेक्ट कर सकेंगे। इसके द्वारा ज़मीन की खरीद बिक्री मे बिचौलिये की भूमिका कम हो सकेगी।
जानकारी के मुताबिक, बिहार सरकार के अधीन राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा ऑनलाइन जमीन खरीद-बिक्री के प्रस्ताव की तैयारी की जा रही है। विभाग के सरकारी पोर्टल पर भूस्वामी विक्रय करने वाले जमीन का ब्योरा डालेंगे । खरीददार भी अपने जगह और पसंद के हिसाब से जमीन की खोज सकेंगे। राजस्व और भूमि सुधार विभाग के प्रस्ताव को सरकार की मंजूरी मिलते ही पूरे राज्य मे यह व्यवस्था लागू हो जाएगी।
भूमि की खरीद करने से पूर्व खरीददार को उस जमीन से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध हो सकेगी, जिस जमीन को खरीदने में उनकी रुचि है। जमीन के ब्योरे की सत्यता और उसकी वैधानिक स्थिति की भी ऑनलाइन जांच की जा सकेगी। ऑनलाइन रिकॉर्ड के माध्यम से जमीन के सही कीमत की भी जानकारी हो सकेगी। विक्रेता और खरीददार आपसी सहमति से जमीन की कीमत तय करेंगे। दस्तावेजों के आधार पर सरकारी दर का आंकलन भी आसानी से हो सकेगा।
भूमि की खरीद बिक्री की इस नई योजना से प्रॉपर्टी की खरीद में बिचौलियों की भूमिका बहुत कम हो जायेगी और जमीन विक्रेता और खरीददार दोनों एक दूसरे से सीधे बातचीत कर सकेंगे। इस व्यवस्था से जमीन खरीद में होने वाले फर्जीवाड़े से भी छुटकारा मिलेगा। बिहार में जमीन खरीद के मामले में ठगी और बिचौलिये के कारण कई आपराधिक घटनाएं सामने आ चुकी हैं। सरकार की इस नई पहल से ऐसी घटनाओ मे कमी ।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024