बिहार सरकार का बड़ा तोहफा, हर किसान परिवार को 3500 रुपये दे रही सरकार, यहां करे आवेदन

Bihar News: बिहार सरकार (Bihar Government) ने किसानों को छठ महापर्व के पहले ही सौगात दे दी है। इस कड़ी में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सूखा से परेशान किसान परिवारों को 3500 रुपए देने का फैसला किया है। सरकार के इस आदेश के बाद सुखाड़ की मार झेल रहे किसानों के खाते में यह राशि छठ त्यौहार (Chhath Puja 2022) से पहले ही ट्रांसफर कर दी जाएगी।

हर किसान परिवार को मिलेंगे 3500 रुपए

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उनके ऑफिशल टि्वटर अकाउंट पर यह जानकारी साझा की गई है, जिसमें बताया गया है कि राज्य के 11 सूखाग्रस्त जिलों के 96 प्रखंड के 937 पंचायतों के 7,841 राजस्व ग्रामों एवं इसके अंतर्गत आने वाले सभी गांव टोला और बसावट के सुखाड़ प्रभावित सभी किसान परिवारों को विशेष सहायता के तौर पर 3500 रुपए की राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

इस दौरान उन्होंने अपने इस ट्वीट में यह भी बताया कि इस राशि का वितरण करने वाले सरकारी नुमाइंदे इस बात का खास तौर पर ख्याल रखेंगे कि सुखाड़ से प्रभावित कोई भी परिवार छूटे नहीं। सभी को उनके खाते में यह विशेष सहायता राशि के 3500 रुपए छठ से पहले ट्रांसफर किए जाए।

11 जिलों में सूखे की मार

मालूम हो कि राज्य के 11 सूखाग्रस्त जिलों के 96 प्रखंडों के 937 पंचायतों के 7841 राजस्व ग्रामों एवं इसके अंतर्गत आने वाले सभी गांव टोला तथा बसावटों के सभी प्रभावित परिवारों को विशेष सहायता के तौर पर 3500 रुपए की राशि प्रति परिवार की दर से उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। मुख्यमंत्री की ओर से अधिकारियों को इस मामले में हर तरह से ध्यान पूर्वक काम करने के निर्देश दिए गए हैं।

सुखाड़ से किसानों को हुआ भारी नुकसान

इस साल उत्तर भारत के कई राज्यों में कम बारिश के कारण किसानों को सूखे की मार झेलनी पड़ रही है। बिहार भी इससे अछूता नहीं है। भारत के भी कई जिलों में कम बारिश के चलते किसानों की फसल खराब हो गई है। समय से बारिश ना होने के कारण पहले धान की बुआई में देरी हुई, तो वही कम बारिश के कारण उपज भी खराब हो गई। ऐसे में कई परिवारों के लिए तो उनका जीवन यापन करना भी मुश्किल हो गया है। यही वजह है कि बिहार सरकार ने राज्य के किसानों को राहत राशि देने का फैसला किया है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।