नीतीश सरकार खरीदेगी नया जेट विमान और हेलिकॉप्टर, कैबिनेट ने प्रस्ताव को दिखाई हरी झंड़ी

Bihar Government Cabinet Meeting: मंगलवार को हुई बिहार सरकार की कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। इस दौरान नीतीश सरकार ने वीआईपी और वीवीआईपी के आगमन को लेकर भी एक बड़ा फैसला दिया। सरकार जल्द ही एक नया जेट विमान और एक हेलीकॉप्टर खरीदने वाली है। मालूम हो कि नीतीश सरकार की ओर से कैबिनेट की बैठक में इन्हें खरीदने के प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी गई है। इसके साथ ही इसके लिए एक कमेटी भी गठित की गई है, जो आने वाले 3 महीनों के अंदर इस पूरी खरीद प्रक्रिया से जुड़ी रिपोर्ट का ब्यौरा सरकार के सामने पेश करेगी, जिसके बाद सरकार विमान हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए विमान कंपनी को ऑर्डर जारी करेगी।

सरकार खरीदेगी नया जेट विमान-हेलीकॉप्टर

बता दें कि मंगलवार को बिहार कैबिनेट की ओर से हुई बैठक में वीआईपी और वीवीआईपी लोगों की आवाजाही के लिए एक नया विमान और एक नए हेलीकॉप्टर के खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। यह प्रस्ताव नागर विमानन निदेशालय (कैबिनेट सचिवालय विभाग, बिहार सरकार) की ओर से तैयार किया गया था, जिसे मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान मंजूरी दे दी गई। कैबिनेट की बैठक में नए विमान और हेलीकॉप्टर के खरीदने के प्रस्ताव को लेकर कई बातें भी कही गई।

Bihar Government Cabinet Meeting

मुख्य सचिव ने साझा की पूरी जानकारी

इसके साथ ही इस प्रस्ताव को मंजूरी देने के साथ-साथ मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति भी गठित करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखाई गई। कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों से हुई बातचीत के दौरान कैबिनेट सचिवालय के मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने इस मामले की पूरी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि कैबिनेट के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति गठित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है, ताकि वीवीआईपी और वीआईपी के अमन के लिए विमान और हेलीकॉप्टर खरीदने के तौर तरीके किए जा सके।

सरकार के पास है ‘किंग एयर सी-90 ए/बी’ हेलीकॉप्टर

मालूम हो कि मौजूदा समय में बिहार सरकार के पास किंग एयर विमान है। वही मुख्य सचिव की ओर से साझा जानकारी में बताया गया कि सरकार ने जिस कमेटी के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। वह कमेटी जेट इंजन प्लेन टेन प्लस टू सीटर और एक हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए कीमत और अन्य तौर-तरीकों को तय करेगी। कमेटी 3 महीने के अंदर इसकी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। मौजूदा समय में सरकार के पास ‘किंग एयर सी-90 ए/बी’ हेलीकॉप्टर है। इसके अलावा बिहार सरकार के पास दो हेलीकॉप्टर Dauphin SA365N, VT-ENU है। बता दे यह दोनों हेलीकॉप्टर अंडर मेंटेनेंस पर है और जल्द ही उड़ान भरने के लिए पूरी तरह एक बार फिर से फिट हो जाएंगे। बाद में उनका उपयोग ट्रेनिंग और पर्यटन उद्देश्य के लिए किया जाएगा।

Kavita Tiwari