बिहार में मिलेगी अब सिर्फ सरकारी नौकरी, नीतीश सरकार ने किया नियोजित शिक्षकों की सैलरी बढ़ाने का ऐलान

Nitish Government Big Statement: नीतीश सरकार ने बिहार के युवाओं को 2 लाख नई सरकारी नौकरी देने के वादे के साथ एक नई सौगात दी है। दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को भर्ती अभियान के मद्देनजर यह कहा कि मौजूदा कर्मचारियों के वेतन बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें कई अन्य लाभ भी दिए जाएंगे। साथ ही इस दौरान 2 लाख नई सरकारी नौकरियों की बहाली को लेकर भी ऐलान किया गया। बता दें कि पटना स्थित जनता दल युनाइटेड मुख्यालय में अंबेडकर जयंती के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह सभी बातें कहीं।

बिहार में 2 लाख युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- हमने सात दलों के गठबंधन ने राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी देने का फैसला किया है। इस साल के आखिर तक राज्य में बड़ी संख्या में युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। आने वाले महीनों में सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। इस साल के अंत तक 2 लाख युवाओं सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां सिर्फ नौकरियों का ऐलान ही नहीं किया, बल्कि विपक्षी पार्टी पर हमला भी किया। उन्होंने कहा- सरकारी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए सरकार द्वारा हाल ही में स्वीकृति नए नियम के बारे में विपक्ष के नेता झूठ फैला रहे हैं। सरकार की ओर से राज्य में प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक सरकारी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए नए नियमों को मंजूरी दे दी है। सरकार के इस नए नियम से सभी को लाभ मिलेगा। जो पहले से काम कर रहे हैं उन्हें भी और जो नई भर्तियां होने वाली है वह भी इसका लाभ उठा सकेंगे।

शिक्षकों की भर्ती के लिए होगा नए आयोग का गठन

गौरतलब है कि बिहार मंत्रिमंडल ने हाल ही में सरकारी शिक्षकों की नियुक्ति के नियम को मंजूरी दी थी। वहीं अब राज्य सरकार सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की भर्ती के लिए एक नए आयोग का गठन करने के बारे में भी प्लानिंग कर रही है। बिहार मंत्रिमंडल की ओर से हाल ही में राज्य विद्यालय शिक्षक नियम 2023 को मंजूरी देने के साथ यह दावा किया गया था कि सरकार के इस नए कदम से सभी शिक्षकों को लाभ होगा।

वहीं इस दौरान शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा साझा जानकारी में यह भी कहा गया था कि- अनुबंधन के आधार पर नियुक्ति शिक्षक अयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा को पास करने के बाद नियमित शिक्षक बन सकते हैं। ऐसे में अगर वह यह परीक्षा पास नहीं करते तो उन्हें पहले से मिलने वाली सुविधाओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।

Kavita Tiwari