बिहार सरकार देगी 75% सब्सिडी, शुरु करना है डेरी का काम तो फायदा उठाने के लिए करें ये काम

Bihar Government Subsidy Offer: बिहार सरकार राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के मद्देनजर कई तरह की योजनाएं चला रही है। इस कड़ी में अब सरकार ने एक देसी गोपालन प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की है। इस योजना के मद्देनजर सरकार देसी गाय पालने वालों को 40 से लेकर 70% तक की सब्सिडी दे रही है। बता दे सरकार का इस योजना को शुरू करने का एकमात्र उद्देश्य राज्य में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देना और बेरोजगारी के स्तर को कम करना है।

दुग्ध उत्पादन के लिए मिल रही 75% सब्सिडी

बिहार की नीतीश सरकार ने देसी गोपालन प्रोत्साहन योजना के तहत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों को 75% तो वहीं अन्य वर्ग को 40% की सब्सिडी देने की प्लानिंग की है। इस योजना की सबसे खास बात यह है कि भूमिहीन किसान लघु किसान या फिर गरीबी रेखा से नीचे वाले लोग और सीमांत किसान इसका लाभ उठा सकते हैं।

बता दे कि दो देसी गाय खरीदने पर 2,42,000 रुपए का खर्च आता है। ऐसे में सरकार दो देसी गायों पर पिछड़ा एससी एसटी वर्ग के लोगों को 1,81,500 की सब्सिडी दे रही है। तो वहीं अन्य वर्ग के लोगों को 1,21,000 रुपए की सब्सिडी मिलेगी।

मालूम हो कि देसी गायों में साहिवाल, थारपारकर और गिर नस्ल की गायों में ज्यादा न्यूट्रिशंस होते हैं। देसी गोपालन प्रोत्साहन योजना के तहत देसी गायों की नस्लों में बढ़ोतरी होगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को सरकार के गव्य विकास निर्देश की ऑफिशियल वेबसाइट https://dairy.bihar.gov.in/Default.aspx पर जाकर आवेदन करना होगा। बता दें कि यहां आवेदन करने की अंतिम तारीख 1 सितंबर 2023 है।

whatsapp channel

google news

 
Share on