बिहार सरकार देगी 75% सब्सिडी, शुरु करना है डेरी का काम तो फायदा उठाने के लिए करें ये काम

Bihar Government Subsidy Offer: बिहार सरकार राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के मद्देनजर कई तरह की योजनाएं चला रही है। इस कड़ी में अब सरकार ने एक देसी गोपालन प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की है। इस योजना के मद्देनजर सरकार देसी गाय पालने वालों को 40 से लेकर 70% तक की सब्सिडी दे रही है। बता दे सरकार का इस योजना को शुरू करने का एकमात्र उद्देश्य राज्य में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देना और बेरोजगारी के स्तर को कम करना है।

दुग्ध उत्पादन के लिए मिल रही 75% सब्सिडी

बिहार की नीतीश सरकार ने देसी गोपालन प्रोत्साहन योजना के तहत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों को 75% तो वहीं अन्य वर्ग को 40% की सब्सिडी देने की प्लानिंग की है। इस योजना की सबसे खास बात यह है कि भूमिहीन किसान लघु किसान या फिर गरीबी रेखा से नीचे वाले लोग और सीमांत किसान इसका लाभ उठा सकते हैं।

बता दे कि दो देसी गाय खरीदने पर 2,42,000 रुपए का खर्च आता है। ऐसे में सरकार दो देसी गायों पर पिछड़ा एससी एसटी वर्ग के लोगों को 1,81,500 की सब्सिडी दे रही है। तो वहीं अन्य वर्ग के लोगों को 1,21,000 रुपए की सब्सिडी मिलेगी।

मालूम हो कि देसी गायों में साहिवाल, थारपारकर और गिर नस्ल की गायों में ज्यादा न्यूट्रिशंस होते हैं। देसी गोपालन प्रोत्साहन योजना के तहत देसी गायों की नस्लों में बढ़ोतरी होगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को सरकार के गव्य विकास निर्देश की ऑफिशियल वेबसाइट https://dairy.bihar.gov.in/Default.aspx पर जाकर आवेदन करना होगा। बता दें कि यहां आवेदन करने की अंतिम तारीख 1 सितंबर 2023 है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।