बिहार: राजस्व विभाग की 10,100 पदों पर बहाली की प्रकिया की गई रद्द, अब बीसीईसीई नए सिरे से करेगा बहाल

Bihar Revenue Department Requirement: बिहार की नीतीश सरकार ने राजस्व विभाग में होने वाले 10,000  से ज्यादा नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर बड़ा फैसला लिया है। दरअसल बिहार सरकार ने फिलहाल इस नियुक्ति प्रक्रिया को रद्द कर दिया है। जानकारी के मुताबिक अभी नए पदों पर नए सिरे से नियुक्ति की जाएगी। नीतीश सरकार द्वारा लिए गए फैसले के मुताबिक अब यह नियुक्ति बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद यानी बीसीईसीई बोर्ड के जरिए की जाएगी। कैबिनेट ने बीते दिनों नियुक्ति की नई नियमावली को मंजूरी दे दी है, जिसे देखते हुए फिलहाल राजस्व विभाग की प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है। वहीं अब नए नियमों के साथ ही नए सिरे से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

नए सिरे से होगी राजस्व विभाग में नियुक्ति

जानकारी के मुताबिक विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण अमीन, विशेष सर्वेक्षण लिपिक और विशेष सर्वेक्षण कानूनगो के 10,100 पदों पर नियुक्ति करने का फैसला लिया गया था, जिसकी प्रक्रिया भी शुरू होने वाली थी लेकिन अब राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अभिलेखों एवं परिमाप निदेशालय के इस संबंध में नई सूचना जारी कर दी गई है। बता दे बीते दिनों इसका विज्ञापन भी जारी किया गया था जिसके मुताबिक भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशक जय सिंह के द्वारा सजा जानकारी में बताया गया कि बीसीईसीई बोर्ड के माध्यम से विज्ञापन प्रकाशित किए जाएंगे। बता दे इनमें कुछ शर्ते भी दी गई हैं। इन शर्तो के अनुरूप योग्य अभ्यर्थी ही इसमें आवेदन कर सकेंगे।

बीसीईसीई बोर्ड संभालेगा नियुक्ति प्रकिया

गौरतलब है कि विभाग ने विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के 355 पदों पर, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो के 758 पदों पर, विशेष सर्वेक्षण अमीन के 8244 पदों पर और विशेष सर्वेक्षण लिपिक के 744 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया का कार्यभार अब बीसीईसीई बोर्ड संभालेगा।

बता दें इन पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई थी, जिसके लिए विभाग की ओर से बीते दिनों विज्ञापन भी जारी किया गया था। इसकी नियुक्ति प्रक्रिया चल रही थी। पिछले दिनों कैबिनेट विभाग ने नियुक्ति की नई नियमावली को भी मंजूरी दी थी। उसी निर्णय के आलोक में इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया नए सिरे से शुरू करने का फैसला लिया गया था।

whatsapp channel

google news

 
Share on