अगले सप्ताह के अंत तक राजधानी पटना (Patna) में 50 निजी सीएनजी सिटी बसों (50 New CNG Buses Start In Patna) का परिचालन आरंभ हो जाएगा। इन बसों का किराया पीली सिटी राइड बसों जितना होगा। डीटीओ श्रीप्रकाश (DTO ShriPraksh) ने जानकारी दी कि डीजल के मुकाबले सीएनजी बेहद सस्ता है। इस हिसाब से सीएनजी में बसों को बदलने के बाद किराए में बढ़ोतरी करने को लेकर कोई सवाल ही नहीं पैदा होता है। पीली प्राइवेट सिटी राइड बसों (Yellow Private City Ride Buses) के मुकाबले ये बसें सुविधा के मामले में भी बेहतर है।
50 नई बसे दौडेंगी पटना की सड़कों पर
ये बसें पटना के डीलरों के यहां आ चुकी है। जिला परिवहन दफ्तर के द्वारा मंजूर कर व्हाइट रंग में रंगा भी जा चुका है। इन बसों की कीमत 25 से 30 लाख रुपए के बीच है। एक बस की खरीद पर सरकार द्वारा 7.5 लाख रुपए का अनुदान मिल रहा है। 50 बस मालिकों को पहले चरण में अनुदान की राशि मंजूर की जा चुकी है। श्री प्रकाश ने बताया कि बस मालिकों को आने वाले 4 से 5 दिनों के भीतर बस दिया जाएगा। अगले सप्ताह के अंत तक राजधानी की सड़कों पर ये बसें दौड़ती नजर आएगी।
बता दें कि प्रदूषण से मुक्त करने और शहर के पर्यावरण को दुरुस्त बनाने के मकसद से डीजल वाले बसों को शहर से बाहर निकाला जा चुका है। पटना के सभी सिटी बसों को सीएनजी में चेंज करने का फैसला लिया गया है। शहर से डीजल बसों की पूरी तरह छुट्टी हो जाए इसके लिए 95 नई सीएनजी पास से खरीदने की प्रक्रिया में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम लगा हुआ है। जबकि सरकार ने प्राइवेट पीली सिटीलाइट बसों को पटना से बाहर करने के लिए एक बस पर 7.5 लाख रुपए का सब्सिडी देकर सीएनजी में बदलने की योजना बनाई है।
बता दें कि आठ चरणों में 50-50 बसों को पटना से बाहर किया जाएगा। शहर में पीली सिटी राइड बस ए की संख्या अभी 365 हैं, पहले फेज में 50 बस मालिकों को सब्सिडी की राशि दी जा रही है। इन बस मालिकों ने पुरानी बसों के बजाय नई सीएनजी बस की खरीदारी के लिए 2 महीने पहले ही ऑर्डर दे रखा है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024