बिहार की सड़कों पर होगी शहरों जैसी जगमगाहट, मानसून से पहले लगेंगी 1.20 लाख स्ट्रीट, ये हैं तैयारी

बदलते बिहार (Growing Bihar) की तस्वीर में अब नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से राज्य के 259 नगर निकायों में प्री मानसून से पहले 1.20 लाख स्ट्रीट लाइट (Street Lights On Roads In Bihar) लगाने की कवायद शुरू हो गई है। बता दे यह स्ट्रीट लाइट 100-100 मीटर (Government preparations to Install street Light) की दूरी पर लगाई जाएगी। इसमें दूधिया रोशनी वाले बल्ब का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे रोशनी अच्छी और दूर तक मिलेगी।

Street Lights On Roads In Bihar

जगमगा उठेंगी बिहार की सड़कें

मालूम हो कि राजधानी पटना में प्री मानसून से पहले 10,000 नई स्ट्रीट लाइट लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। इस कड़ी में लगभग 1500 स्ट्रीट लाइट पटना सिटी के क्षेत्र में लगाई जाएंगी। इसके अलावा 8,500 लाइट पटना की गलियों में लगाई जाएंगी और इनसे पटना की गलियां शहरों की तरह ही पर जगमगा उठेंगी। बता दे इससे पहले राजधानी पटना में 81,388 स्ट्रीट लाइट लगाई जा चुकी है, जिसमें दीपावली से पहले 15000 खराब हो गई थी जिन्हें तत्काल दुरुस्त किया गया था।

Street Lights On Roads In Bihar

whatsapp channel

google news

 

गौरतलब है कि बिहार के 259 निकायों में लगभग 6.50 लाख स्ट्रीट लाइट है। राज्य के सभी निकायों में हर महीने लगभग 40,000 शिकायतें दर्ज होती है, जिनमें 15000 शिकायत केवल पटना की ही होती है। ऐसे में इन शिकायतों को देखते हुए हर महीने 35 से 38 हजार शिकायतों को तत्काल दूर करने की योजना भी तैयार की गई है।

Street Lights On Roads In Bihar

इस कड़ी में राजधानी पटना में 12 मार्च से 2 अप्रैल तक 12000 शिकायतों का निस्तारण भी किया जा चुका है। वहीं अब प्री मानसून से पहले सड़कों को दुरुस्त करने और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की कवायद भी तेज हो गई है। इस काम के संपन्न होने के साथ लोगों की लाइटिंग की शिकायत का भी जल्द से जल्द निस्तारण हो जाएगा।

Share on