नीतीश सरकार की बड़ी पहल, इस योजना के तहत मिलेगा राशन, सामान और हर महीने एक 1000 रुपया

Bihar Social Welfare Schemes: बिहार के नीतीश सरकार (Nitish Government) द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के आर्थिक मदद के लिए एक विशेष योजना चलाई जा रही है। इस योजना के मद्देनजर अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास (Alpsankhyak Kalyan Chhatravas Scheme) में रहने वाले बच्चों को सरकार हर महीने 1000 रुपए के साथ-साथ हर महीने राशन और जरूरत का सामान उपलब्ध कराएगी। मालूम हो कि बिहार सरकार की इस योजना (Bihar Government Scheme) का एकमात्र उद्देश्य राज्य के अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित करना है।

इस योजना के मद्देनजर बिहार सरकार नौवीं से बारहवीं तक के अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र एवं छात्राओं को आर्थिक मदद मुहैया कराएगी। यह छात्र इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। योजना का क्रियान्वयन अल्पसंख्यक विभाग एवं बिहार सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट संयुक्त रूप से कर रहा है। सरकार की ओर से इन विभागों को इस बात की जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वह अल्पसंख्यक छात्र एवं छात्राओं को इस योजना का लाभ सुचारू रूप से उपलब्ध कराएं।

क्या है अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास योजना

बिहार सरकार की अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास योजना के जरिए अल्पसंख्यक छात्रावासों में रहने वाले 9वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले इस समुदाय के बच्चों को 1000 रुपए मासिक वजीफा दिया जाएगा। साथ ही उन्हें गद्दे चारपाई चादर व पढ़ने के लिए मेज व कुर्सी के साथ-साथ खाने के बर्तन और रसोई की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। इस कड़ी में बिहार सरकार छात्रों को हर महीने 9 किलो चावल और 6 किलो गेहूं भी उपलब्ध कराएगी।

कैसे करें अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास योजना में आवेदन

  • बिहार सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • सबसे पहले बिहार सरकार की अल्पसंख्यक विभाग की वेबसाइट या समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट को खोलें।
  • यहां अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र एवं छात्राओं को अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करके आवेदन की प्रक्रिया उसमें मांगे गए कागजात के साथ पूरी करनी होगी।

इसके साथ ही यह भी बता दें कि इस योजना के तहत आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होती, क्योंकि इससे संबंधित विभाग एवं जिला पदाधिकारी खुद ही स्कूल और हॉस्टल से इन छात्रों की सूची निकलवा कर छात्रों को सुविधा के साथ-साथ वजीफा भी मुहैया कराते हैं।

whatsapp channel

google news

 

शिक्षा के स्तर में सुधार करना सरकार का उद्देश्य

बिहार सरकार की ओर से यह जिम्मेदारी अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को सौंपी गई है। इसी के मद्देनजर राज्य के सभी जिलों में इस योजना को सुचारू रूप से चलाया एवं इसके क्रियान्वयन पर नजर रखी जाएगी। इस योजना का एकमात्र उद्देश्य हॉस्टल में रहकर पढ़ने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को आर्थिक मदद मुहैया कराना है, ताकि उन्हें किसी भी तरह की आर्थिक कमजोरी के चलते अपनी शिक्षा के साथ समझौता ना करना पड़े।

Share on