बिहार (Bihar) के स्कूली छात्रों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल बिहार सरकार (Bihar Government) पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों के खातों में जल्द ही 489 करोड रुपए भेजने की तैयारी कर रही है। इस कड़ी में राज्य शिक्षा विभाग ने काम करना भी शुरू कर दिया है। शिक्षा विभाग के मुताबिक गर्मी की छुट्टियों से पहले ही स्कूली बच्चों के खातों में पैसे ट्रांसफर (Nitish Government Gave Scholarship To Student) कर दिए जाएंगे। 489 करोड रूपए पहली से आठवीं कक्षा के छात्रों को किताबें खरीदने के लिए दिए जाएंगे।

बच्चों की शिक्षा के लिए बिहार सरकार तैयार
गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से टेक्स्ट बुक खरीदने के मद्देनजर। इस बार 489 करोड रुपए आवंटित किए जा रहे हैं बिहार में कुल 72000 प्राथमिक स्कूल हैं, जिनमें करीबन सवा करोड़ बच्चे पढ़ते हैं। ऐसे में सरकार के इस कदम का लाभ सीधे तौर पर इन सभी बच्चों को मिलेगा। बता दे किताब खरीदने के लिए राज्य सरकार कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को उनके खाते में 400 रुपये देती है। दरअसल पैसों का गलत उपयोग न हो इसलिए शिक्षा विभाग सीधे छात्रों के खातों में पैसे भेजता है। ताकि बच्चे इसके लाभ सीधे उठा सकें।
मालूम हो कि शिक्षा का अधिकार कानून के मद्देनजर राज्य में 6 से 14 साल के स्कूली छात्रों को फ्री में शिक्षा मुहैया कराई जाती है। इसके मद्देनजर शिक्षा विभाग द्वारा हर साल छात्रों के बैंक खाते में उनकी किताबों व कपड़ों के खर्च के लिए पैसे भेजे जाते हैं। इन पैसों से छात्र बिना किसी परेशानी के अपनी पढ़ाई कर सकते हैं। याद दिला दे बीते साल एक करोड़ 21 लाख 96 हजार 246 छात्रों के खातों में 378 करोड रुपए की राशि भेजी गई थी।
सरकार की ओर से यह सहायता राशि पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों के खातों में भेजी जाती है। ऐसे में शिक्षा विभाग की ओर से इन छात्रों के अभिभावक छात्रों के बैंक खाते को अपडेट कराने की सलाह दी गई है, ताकि छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े और बैंक खाता अपडेट कराने के बाद वे स्कूल से संपर्क करें।