बिहार (Bihar) में लगातार सड़क परियोजनाओं (Bihar Road Project) पर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। सड़कों की ऐसी श्रृंखला तैयार की जा रही है कि पटना से दिल्ली की दूरी महज कुछ घंटों की ही रह जाएगी। वर्तमान में सड़क रूप से बिहार से दिल्ली (Bihar To Delhi) जाने और आने में 24 घंटे से ज्यादा का समय लग जाता है। ऐसे में इन सड़क परियोजनाओं (Road Project In Bihar) के पूरा हो जाने के बाद पटना से दिल्ली (Patna To Delhi) का सफर 12 घंटे में पूरा हो जाएगा।
बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल
बता दें कि बिहार में सड़क परियोजनाओं पर कुल तीन लाख करोड़ रुपए की लागत आ रही है। एक लाख करोड़ की लागत से राज्य में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे परियोजना का काम जारी है। वहीं 1800 किलोमीटर लंबे रिंग रोड निर्माण में 50000 करोड़ की लागत आ रही है। इसके साथ ही इन्हें प्रोजेक्ट से जुड़े सड़कों के किनारे इंडस्ट्रियल एरिया बनाने का प्रस्ताव बनाया गया है। इससे बिहार को तरक्की मिलेगी और लोगों के लिए रोजगार का सृजन होगा।
बताते चलें कि इन सड़क परियोजनाओं का काम पूर्ण होने में 2 साल से ज्यादा का समय लग जाएगा। योजना के तहत हाजीपुर से छपरा तक 70 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण चल रहा है, इसे दिसंबर तक पूरा होने के आसार है। जबकि राजधानी पटना से बिहटा तक बनने वाले एलिवेटेड सड़क का निर्माण जल्द शुरू होगा यह कोईलवर पुल से जुड़ेगा। यह सड़क बक्सर तक बनेगी और यहां से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। यह परियोजना जुलाई तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। इन परियोजनाओं के पूर्ण हो जाने के पश्चात सड़क मार्ग से पटना से दिल्ली की दूरी 12 घंटे में पूरा हो सकेगी।
बताते चलें कि इसके अलावा पटना से सासाराम तक एक्सप्रेस-वे, आरा मोहनिया रोड में बन रहा फोरलेन सड़क और पटना से सासाराम के बीच सिक्स लेन सड़क का निर्माण किया जाना है। इसके अलावा चार हजार करोड़ की लागत से मोकामा से मुंगेर तक ग्रीन फोल्ड सड़क परियोजना का काम होना है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू है और कहा जा रहा है कि इस साल पूरा हो जाएगा। सालवर 24:00 तक प्रदेश में 17 नए पुलों का निर्माण पूरा होने की उम्मीद है।