बिहार के मुजफ्फरपुर में यहां बनेगा 42.77 करोड़ का नया पुल, केंद्र सरकार से मिली स्वीकृति

बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzafarpur) रहवासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक जल्द ही अखाड़ाघाट पुल के समांतर एक और उच्च स्तरीय पुल (Bihar Government New Bridge Project) का निर्माण कार्य शुरू होगा। केंद्रीय सड़क निधि योजना के मद्देनजर बनने वाले इस पुल को केंद्र सरकार (Central Government) की मंजूरी मिल गई है। साथ ही इसकी राशि को भी केंद्र की ओर से स्वीकृति दे दी गई है। 600 मीटर लंबे इस पुल के निर्माण कार्य पर कुल 42.77 करोड की लागत खर्च होगी।

Bihar Government New Bridge Project

अखाड़ाघाट के समांतर बनेगा नया पुल

गौरतलब है कि अखाड़ाघाट पुल पर पूर्वी छोर पर बनने वाले इस पुल (New Bridge Construction In Muzaffarpur) के निर्माण को लेकर बीते 2 सालों से जिला प्रशासन की ओर से राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जा रहा था। जिले के 35 साल बाद यहां की आबादी और बढ़ने से यहां बढ़े ट्रैफिक दबाव को देखते हुए इसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। बता दें इस पुल के स्वीकृति मिलने के साथ ही एक किमी के अंतराल में बूढ़ी गंडक से शहर को जोड़ने वाली तीन बड़ी पुल हो जाएंगी।

Bihar Government New Bridge Project

whatsapp channel

google news

 

मालूम हो कि चंदवारा में पुल का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण पर है। साथ ही अप्रोच रोड के लिए मामला काफी दिनों से अटका हुआ है। इसके बाद अब यह पुल भी चालू हो जाएगा, जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। बढ़ते ट्रैफिक लोड को देखते हुए जिला प्रशासन ने पुल निर्माण का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा था। प्रस्ताव मिलने के बाद पुल निर्माण निगम ने मिट्टी की जांच का कार्य किया। पुराना पुल काफी संकीर्ण और आउटडेटेड हो गया था, ऐसे में नए पुल निर्माण का फैसला लिया गया।

Bihar Government New Bridge Project

लंबे जाम से मिलेगी लोगों को निजात

गौरतलब है कि अखाड़ाघाट पुल को इस शहर की लाइफ लाइन कहा जाता है। इस पर हर दिन हजारों गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है। वहीं हर दिन इस पर लंबा जाम भी लगता है। खासतौर पर लग्न या पर्व के मौके पर स्कूल से गुजर ना बेहद मुश्किल हो जाता है। वाहनों की लंबी कतार स्कूल बस से लेकर एंबुलेंस के ट्रैफिक जाम में फंस जाती है। ऐसे हालात में स्कूल से पैदल निकलना भी बेहद मुश्किल है। जीरोमाइल की ओर से आने वाले लोग तीन-चार किलोमीटर घूमकर दादरपुर बलिया से होकर आते हैं। वही अब इस पुल के निर्माण कार्य से यहां आने वाले लोगों के लिए रास्ता सुविधाजनक एवं सुगम हो जाएगा।

Bihar Government New Bridge Project

इस पुल का फायदा सीधे तौर पर यहां के रहवासियों को मिलेगा। सरैयागंज टावर होकर शहर जाने वाले लोग अब आसानी से 2 पुल से होकर आ जा सकते हैं। वहीं तीसरा पुल बनारस बैंक चौक से होकर जाएगा। मालवाहक वाहनों के लिए भी यह पुल कारगर साबित होगा।

Share on