2023 तक ग्रेजुएट लड़कियों को बिहार सरकार दे रही 50 हजार, 30 सितंबर से पहले यहां करें आवेदन

Mukhyamantri Kanya utthan Yojana 2023: बिहार सरकार की ओर से मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत ग्रेजुएशन करने वाली लड़कियों को 50-50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया गया था, जिसके तहत अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2023 के बीच ग्रेजुएशन करने वाली 1,33,000 लड़कियों को उनकी प्रोत्साहन राशि मिलनी थी, लेकिन यह अब तक उनके खाते में नहीं आई है। इस कड़ी में शिक्षा विभाग ने अब इस योजना के तहत प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन करने का मौका दिया है। ऐसे में आखरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर इसका फायदा उठाना है, तो देख ले सारी जरूरी जानकारी…

क्या है आवेदन की आखरी तारीख?

बता दे कि बिहार सरकार की ओर से इस योजना में अब तक 1,37,000 लड़कियों को 50-50 हजार का भुगतान किया जाना है। पदाधिकारी की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक हाल ही में 24000 लड़कियों के बैंक खातों में कुल 120 करोड रुपए का भुगतान किया गया है। वही 30 सितंबर के बाद से राशि भुगतान की प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू हो जाएगी। ऐसे में 30 सितंबर से पहले ही सभी को आवेदन करने के लिए कहा गया है।

ये भी पढ़ें- : ’0′ है बैंक अकाउंट में बैलेंस, फिर भी कर सकेंगे यूपीआई पेमेंट, जाने क्या है इसका तरीका?

मासूम हो कि इस योजना के तहत पूर्व में ग्रेजुएशन पास लड़कियों को 25-25 हजार रुपए की धनराशि दी जाती थी, वही 1 अप्रैल 2021 को बिहार के कॉलेज में ग्रेजुएशन पास छात्राओं को 25000 के बजाय 50000 दिए जाने का फैसला राज्य सरकार की ओर से किया गया। वहीं सरकार के नए ऐलान से पहले ग्रेजुएशन करने वाली 2,27,000 लड़कियों के खातों में 25-25 हजार रुपए का भुगतान किया जा चुका है।

Kavita Tiwari