बिहार (Bihar) के बेतिया में नौतन के विधायक एवं राज्य सरकार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद (Tourism Minister Narayan Prasad)के बेटे को गुस्साए लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर मारा है। मंत्री के बेटे की धुनाई का यह वीडियो सोशल मीडिया (Tourism Minister Son Video Viral) पर जमकर वायरल हो रहा है। इस दौरान वीडियो में देख सकते हैं कि जब मंत्री के बेटे की जमकर धुनाई हो रही है, तो उनके साथ आए गार्ड उन्हें छोड़कर वहां से नदारद हो गए हैं। मालूम हो कि यह पूरा मामला बेतिया के बगीचे में खेल रहे बच्चों से जुड़ा है, जिन्हें देखकर पहले मंत्री का बेटा भड़क गया और उसके बाद मंत्री के बेटे ने कुछ ऐसा किया, जिसे देख लोग भड़क गए।
क्या है पूरा मामला?
यह पूरा मामला बेतिया के एक बगीचे से जुड़ा है, जहां गांव के कुछ बच्चे खेल रहे थे। तभी वहां पहुंचे राज्य के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद के बेटे बबलू (Tourism Minister Son Bablu) ने अपने सहयोगियों के साथ उन्हें पीटना शुरू कर दिया। बच्चों की पिटाई के बाद बबलू के सहयोगी साथी हथियार लहराते भी साफ वीडियो में नजर आ रहे हैं। इसके बाद जब गांव के लोगों को इस बात की जानकारी हुई, तो उन्होंने यह सुनाते ही उन्हें पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान मंत्री के बेटे बबलू के साथ उनका भतीजा भी घटनास्थल पर मौजूद था।
#WATCH बिहार: बिहार सरकार में पर्यटन मंत्री नारायण साह के बेटे द्वारा चंपारण में कथित तौर पर मारपीट के बाद हवाई फायरिंग करने का मामला सामने आया है। pic.twitter.com/7A8JTuV3CP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2022
मंत्री के बेटे और भतीजे की पिटाई का वीडियो वायरल
इस पूरे मामले में बगीचे में खेल रहे बच्चों को मंत्री के बेटे द्वारा पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पूरे घटनाक्रम को लेकर गांव के लोगों में आक्रोश का माहौल है। वहीं दूसरी ओर मंत्री नारायण सिंह अपने बेटे का बचाव कर ग्रामीणों पर ही आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि- उनकी पुश्तैनी बगीचे को कुछ लोग हड़पना चाहते हैं। बगीचे की देखभाल के लिए उनका बेटा और गार्ड जब बगीचे में पहुंचे, तो ग्रामीणों ने सभी की पिटाई कर दी और हथियार छीन लिए।
बता दे इस पूरे मामले में मंत्री के बेटे समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। फिलहाल मंत्री का बेटा अस्पताल में भर्ती है और इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस पूरे मामले में पूछताछ के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024