बिहार: पर्यटन मंत्री के बेटे व भतीजे ने खुलेआम निकाली बंदूक, फिर लोगों ने भगा-भगाकर मारा

बिहार (Bihar) के बेतिया में नौतन के विधायक एवं राज्य सरकार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद (Tourism Minister Narayan Prasad)के बेटे को गुस्साए लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर मारा है। मंत्री के बेटे की धुनाई का यह वीडियो सोशल मीडिया (Tourism Minister Son Video Viral) पर जमकर वायरल हो रहा है। इस दौरान वीडियो में देख सकते हैं कि जब मंत्री के बेटे की जमकर धुनाई हो रही है, तो उनके साथ आए गार्ड उन्हें छोड़कर वहां से नदारद हो गए हैं। मालूम हो कि यह पूरा मामला बेतिया के बगीचे में खेल रहे बच्चों से जुड़ा है, जिन्हें देखकर पहले मंत्री का बेटा भड़क गया और उसके बाद मंत्री के बेटे ने कुछ ऐसा किया, जिसे देख लोग भड़क गए।

क्या है पूरा मामला?

यह पूरा मामला बेतिया के एक बगीचे से जुड़ा है, जहां गांव के कुछ बच्चे खेल रहे थे। तभी वहां पहुंचे राज्य के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद के बेटे बबलू (Tourism Minister Son Bablu) ने अपने सहयोगियों के साथ उन्हें पीटना शुरू कर दिया। बच्चों की पिटाई के बाद बबलू के सहयोगी साथी हथियार लहराते भी साफ वीडियो में नजर आ रहे हैं। इसके बाद जब गांव के लोगों को इस बात की जानकारी हुई, तो उन्होंने यह सुनाते ही उन्हें पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान मंत्री के बेटे बबलू के साथ उनका भतीजा भी घटनास्थल पर मौजूद था।

मंत्री के बेटे और भतीजे की पिटाई का वीडियो वायरल

इस पूरे मामले में बगीचे में खेल रहे बच्चों को मंत्री के बेटे द्वारा पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पूरे घटनाक्रम को लेकर गांव के लोगों में आक्रोश का माहौल है। वहीं दूसरी ओर मंत्री नारायण सिंह अपने बेटे का बचाव कर ग्रामीणों पर ही आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि- उनकी पुश्तैनी बगीचे को कुछ लोग हड़पना चाहते हैं। बगीचे की देखभाल के लिए उनका बेटा और गार्ड जब बगीचे में पहुंचे, तो ग्रामीणों ने सभी की पिटाई कर दी और हथियार छीन लिए।

बता दे इस पूरे मामले में मंत्री के बेटे समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। फिलहाल मंत्री का बेटा अस्पताल में भर्ती है और इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस पूरे मामले में पूछताछ के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है।

Kavita Tiwari