बिहार सरकार ने लॉंच किया ‘मौसम बिहार ऐप’, अब आसानी से मोबाइल पर देख सकेगें अपने गांव-शहर के मौसम का हाल

Bihar Mausam Mobile App: बिहार के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल शनिवार यानी 27 मई 2023 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वेली रोड स्थित सरदार पटेल भवन में जनता की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए बनाए गए मौसम बिहार ऐप को लॉन्च कर दिया है। बता दे इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने बिहार मौसम सेवा केंद्र और मौसम बिहार मोबाइल ऐप का एक साथ उद्घाटन किया है। अब इस ऐप के जरिए लोग आसानी से अपने शहर का हाल जान सकेंगे। साथ ही मौसम से जुड़ी हर अपडेट हर सेकेंड उनके फोन में उपलब्ध होगी। इस सेवा केंद्र के खुलने से बिहार में वज्रपात के कारण होने वाले मौत के मामलों में कमी आएगी।

आम लोगों से जुड़ेगा मौसम सेवा केंद्र

मौसम सेवा केंद्र के खुलने से आमजन सीधे तौर पर मौसम से जुड़ी सभी जानकारियों को हासिल कर सकेंगे। किसान हो या आम जनता सेवा केंद्र के खुलने से अब वह आसानी से मौसम विभाग से जुड़ी सभी जानकारियां सीधे तौर पर हासिल कर बिगड़े मौसम के मिजाज की जानकारी भी रख सकेंगे।

5 दिन के मौसम का पूर्वानुमान बताएगा ऐप

मौसम बिहार मोबाइल ऐप के जरिए लोग घर बैठे बिहार के किसी भी शहर किसी भी जिले किसी भी क्षेत्र का हाल एक क्लिक के साथ देख सकेंगे। इसके लिए उन्हें बस मौसम बिहार मोबाइल ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करने की जरूरत है। इसके बाद उन्हें कहीं के भी मौसम की जानकारी चुटकी भर में मिल जाएगी।

बता दे इस मोबाइल ऐप के इस एप्लीकेशन में जनता को 2 भाषाओं का चयन करने का ऑप्शन दिया गया है, जिसमें एक हिंदी है और दूसरी अंग्रेजी… आप अपनी सहूलियत के हिसाब से भाषा का चयन कर सकते हैं। इसी के जरिए आप अपने क्षेत्र के मौसम का हाल भी मोबाइल ऐप पर ही देख सकते हैं। बता दें कि यह आपको 5 दिनों के पूर्वानुमान मौसम के बारे में भी बताएगा। ऐप को एट्रैक्टिव लुक देने के लिए इसके थीम पर भी बारीकी से काम किया गया है, जिसके हिसाब से जैसा मौसम दिखाएगा वैसा ही इसके बैकग्राउंड की थीम भी बदल जाएगी।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।