Bihar Government Free Coaching: अगर आप भी सीटेट की तैयारी करने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन आपके परिवार की आर्थिक तंगी इसमें रोड़ा बन रही है तो आइए हम आपको एक बड़ी खुशखबरी देते हैं। जिसके बाद आप अपनी इस सपने को बेधड़क पूरा कर सकते हैं। दरअसल बिहार सरकार ने सीटेट की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए फ्री कोचिंग की व्यवस्था करवाने का प्लान बनाया है, जिसके मद्देनजर सीएम कॉलेज दरभंगा में b.ed पास अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए सीटेट 2023 की प्रतियोगिता परीक्षा के लिए मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था शुरू की जाएगी। गौरतलब है कि बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मद्देनजर एजेंसी मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय पटना के द्वारा संचालित कोचिंग में इस कैटेगरी में आने वाले छात्र-छात्रा आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे में अगर आप आगामी जुलाई 2023 में सीटेट की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो आइए हम आपको बताएं कि आप किस तरह फ्री कोचिंग का फायदा उठा सकते हैं और इसके लिए क्या-क्या चीजें जरूरी है। साथ ही यह भी बताते हैं कि आप इसके लिए कहां आवेदन कर सकते हैं।
फ्री कोचिंग के लिए कहां करें आवेदन क्या है आखिरी तारीख?
अगर आप फ्री कोचिंग की इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं, तो 8 से 25 अप्रैल के बीच कॉलेज अवधि में निशुल्क आवेदन प्रपत्र प्राप्त कर उसमें मांगी गई सभी जरूरी जानकारियों को भरकर कॉलेज के सामान्य शाखा में जमा कर दें। सीएम कॉलेज दरभंगा में इस कैटेगरी में आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर छात्र फॉर्म लेकर उन्हें जमा कर सकते हैं। बता दें छात्र 10:00 से 4:00 तक आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं।
जांच परीक्षा के बाद मिलेगी फ्री कोचिंग
निशुल्क कोचिंग में नामांकन के लिए जांच परीक्षा 30 अप्रैल 2023 को सीएम कॉलेज में ही आयोजित की जाएगी, जिसमें चयनित किए गए 60 छात्र-छात्राओं का वर्ग संचालन 1 मई 2023 से कॉलेज में ही शुरू होगा। इन छात्रों को निशुल्क किताबें और साथ ही पढ़ाई से संबंधित दूसरी सामग्रियां भी सरकार की ओर से दी जाएंगी। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलसचिव सह निशुल्क कोचिंग के निर्देशक प्रोफ़ेसर मुश्ताक अहमद द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक आने वाले सालों में सीएम कॉलेज निशुल्क कोचिंग सेंटर में अच्छे शिक्षकों को बच्चों के मार्गदर्शन के लिए नियुक्त करेंगे, जो बच्चों को सीटेट की तैयारियां अच्छे से करा सकें।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024