Bihar 12th scholarship 2023: फर्स्ट डिविजन वाले को बिहार सरकार दे रही 25,000 रुपये, यहां करें आवेदन

Bihar board 12th 1st division scholarship 2023: बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे आ चुके हैं। ऐसे में अगर आपने फर्स्ट डिवीजन से बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा पास की है, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल बिहार सरकार की ओर बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन से पास होने वाली छात्राओं को स्कॉलरशिप दी जा रही है। इस कड़ी में सरकार इन छात्राओं को 25,000 रुपए तक की स्कॉलरशिप दे रही है। स्कॉलरशिप पाने के लिए छात्राओं को सरकार की इस आधिकारिक वेबसाइट http://medhasoft.bih.nic.in/ पर जाकर अप्लाई करना होगा। साथ ही यहां पर मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज भी जमा करने होंगे।

क्या है बिहार सरकार की ‘कन्या उत्थान योजना’?

गौरतलब है कि बिहार सरकार की ओर से ‘कन्या उत्थान योजना; की शुरुआत की गई है, जिसके मद्देनजर आप इस आधिकारिक वेबसाइट http://medhasoft.bih.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यहां फर्स्ट डिवीजन पाने वाली छात्राओं को सरकार स्कॉलरशिप दे रही है। इस लिंक के जरिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया अभी जारी है। बता दे सरकार की कन्या उत्थान योजना के तहत सरकार का एकमात्र उद्देश्य लडकियों के शिक्षा के स्तर में मजबूत बनाना है।

Bihar 12th scholarship 2023 के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट क्या है?

सरकार की इस स्कॉलरशिप राशि को प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जहां आपको अपना आधार कार्ड, इंटर पास मार्कशीट, एडमिट कार्ड, बैंक खाता की पासबुक, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र के साथ-साथ यदि आप दिव्यांग है तो दिव्यांग प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो भी जमा करनी होगी। इसके अलावा छात्रा को अपना नाम ईमेल आईडी, पिता का नाम, जन्म तिथि, आधार विवरण के साथ-साथ मोबाइल नंबर और बैंक खाता का विवरण भी देना होगा।

whatsapp channel

google news

 

बिहार का निवासी होना अनिवार्य

बता दे इस योजना का लाभ सिर्फ वही छात्राएं उठा सकती है, जो मूल रूप से बिहार की निवासी है और साथ ही उन्होंने बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा फर्स्ट डिवीजन से पास की हो। इसके अलावा यह भी बता दें कि अगर आप ने 10वीं में भी फर्स्ट डिवीजन अंक हासिल किए हैं, तो भी आप इस योजना का फायदा उठा सकते हैं। दसवीं में फर्स्ट डिवीजन आने वाली छात्राओं को सरकार 10,000 रुपए की राशि दे रही है।

Share on