पटना को मिली 25 नयी AC सीएनजी बसें, कंपनी को दिया गया सप्लाई ऑर्डर अगले महीने से भरेंगी रफ्तार

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) को जल्द ही 25 नई एसी सीएनजी बसें (CNG Buses) मिलने वाली है। नई बसों का टेंडर कार्य पूरा हो गया है। ऐसे में कंपनी को सप्लाई के आर्डर भी दिए जा चुके हैं। टेंडर के मुताबिक दो कंपनी मिलकर इन बसों की आपूर्ति जल्द ही पूरा करेंगी। जानकारी के मुताबिक अगले महीने के आखिर तक बीएसआरटीसी (BSRTC) की सिटी बसों के बेड़े में यह नई 25 सीएनजी बस (25 CNG Buses) ही शामिल हो जाएंगी और जल्द ही सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी।

Patna CNG Buses

पटना की सड़कों पर दौड़ेंगी एसी सीएनजी बसें

गौरतलब है कि मौजूदा समय में 70 सीएनजी बसे पटना शहर की सड़कों पर दौड़ रही है जिनमें से 50 नई है, जबकि 20 पुरानी डीजल बसों में सीएनजी किट लगाकर उन्हें सीएनजी में बदला गया है। लेकिन इनमें से कोई भी बस एसी बस नहीं है। वही जल्द ही राजधानी पटना में दौड़ने वाली 25 नई सीएनजी बसें सभी एसी है।

Patna CNG Buses

बिहार की राजधानी पटना की सड़कों पर कुल 145 नई सीएनजी बसें दौड़ती नजर आएंगी, जिनमें से 120 नॉन एसी बसें होंगी। जबकि 25 बसे एसी होंगी। इन सभी बसों में से 75 बसें बीएसआरटीसी के द्वारा लाई गई हैं, जिनमें से 25 एसी और 50 नॉन एसी बसे हैं। वहीं दूसरी ओर 50 सीएनजी बसें प्राइवेट बस ऑपरेटर के द्वारा लाई जा रही हैं।

Patna CNG Buses

बता दे प्राइवेट बस ऑपरेटर्स को उनकी पुरानी डीजल बसों के एवज में वीडियो के द्वारा 7.5 लाख रुपए का अनुदान स्वीकृत किया गया है। इस माह के अंत तक इनका शहर में परिचालन शुरू हो जाएगा। मालूम हो कि चरणबद्ध तरीके से शहर में प्राइवेट पीली सिटी राइड बस से बाहर की जाएंगी।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।