बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) को जल्द ही 25 नई एसी सीएनजी बसें (CNG Buses) मिलने वाली है। नई बसों का टेंडर कार्य पूरा हो गया है। ऐसे में कंपनी को सप्लाई के आर्डर भी दिए जा चुके हैं। टेंडर के मुताबिक दो कंपनी मिलकर इन बसों की आपूर्ति जल्द ही पूरा करेंगी। जानकारी के मुताबिक अगले महीने के आखिर तक बीएसआरटीसी (BSRTC) की सिटी बसों के बेड़े में यह नई 25 सीएनजी बस (25 CNG Buses) ही शामिल हो जाएंगी और जल्द ही सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी।
पटना की सड़कों पर दौड़ेंगी एसी सीएनजी बसें
गौरतलब है कि मौजूदा समय में 70 सीएनजी बसे पटना शहर की सड़कों पर दौड़ रही है जिनमें से 50 नई है, जबकि 20 पुरानी डीजल बसों में सीएनजी किट लगाकर उन्हें सीएनजी में बदला गया है। लेकिन इनमें से कोई भी बस एसी बस नहीं है। वही जल्द ही राजधानी पटना में दौड़ने वाली 25 नई सीएनजी बसें सभी एसी है।
बिहार की राजधानी पटना की सड़कों पर कुल 145 नई सीएनजी बसें दौड़ती नजर आएंगी, जिनमें से 120 नॉन एसी बसें होंगी। जबकि 25 बसे एसी होंगी। इन सभी बसों में से 75 बसें बीएसआरटीसी के द्वारा लाई गई हैं, जिनमें से 25 एसी और 50 नॉन एसी बसे हैं। वहीं दूसरी ओर 50 सीएनजी बसें प्राइवेट बस ऑपरेटर के द्वारा लाई जा रही हैं।
बता दे प्राइवेट बस ऑपरेटर्स को उनकी पुरानी डीजल बसों के एवज में वीडियो के द्वारा 7.5 लाख रुपए का अनुदान स्वीकृत किया गया है। इस माह के अंत तक इनका शहर में परिचालन शुरू हो जाएगा। मालूम हो कि चरणबद्ध तरीके से शहर में प्राइवेट पीली सिटी राइड बस से बाहर की जाएंगी।