बिहार (Bihar) में उद्योग-धंधे के चौतरफा विकास के लिए सरकार शानदार माहौल बना रही है। उत्तर प्रदेश (Utar Pradesh) के शहरों के तर्ज पर बिहार के कई शहरों का कायाकल्प होने जा रहा है। प्रदेश सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Syed Shahnawaz Hussain) एक्शन मोड में दिख रहे हैं। औद्दोगिक हब कहे जाने वाले बेंगलुरु व यूपी के गाजियाबाद और नोएडा जैसे शहरों के तर्ज पर राज्य के कई शहरों को विकसित करने का प्लान (New Industry Plan In Bihar) तैयार किया जा रहा है।
अब बदलेगी बिहार की सूरत
शनिवार को राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश के पहले इथेनॉल प्लांट (India’s First Ethanol Plant) का शुभारंभ राज्य के पूर्णिया जिले में किया। इस प्लांट के खुलने से सीमांचल क्षेत्र के पूर्णिया, अररिया, किशनगंज व कटिहार जिले के मक्का किसानों की सूरत बदलेगी। गत महीने ही पेप्सी बॉक्सिंग प्लांट का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश (CM Nitish Kumar) ने बेगूसराय में किया। इस प्लान के शुरू होने से हजारों लोगों को रोजगार उपलब्ध होने की बात कही जा रही है।
बता दें कि आगामी कुछ महीने में बिहार में तीन और इथेनॉल इकाई शुरू होने जा रहा है। इसकी स्थापना ईस्टर्न इंडिया बायोफ्यूल्स निजी लिमिटेड ने की है। रोजाना 65000 लीटर उत्पादन करने की क्षमता है। राज्य के गोपालगंज जिले में दो और भोजपुर में एक इकाई बनकर तैयार है। प्लांट के शुरुआत होने से हजारों रोजगार सृजित होंगे। उद्योग केंद्र के मुताबिक धान और मक्का किसानों को बेहद लाभ मिलेगा।
राज्य सरकार के उद्योग मंत्री ने शाहनवाज हुसैन कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो आत्मनिर्भर भारत और कृषकों के आमदनी में बढ़ोतरी करने का सपना देखा था, वह सच होगा। हुसैन ने कहा कि प्रदेश में 151 इथेनॉल इकाइयों के लिए 30,382 करोड़ रुपए का प्रस्ताव मिला था। पहले फेज में 17 इथेनॉल यूनिट की स्थापना हो रही है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024