मुजफ्फरपुर शहर को जाम से मिलेगा छुटकारा, बनेंगे दो एलिवेटेड रोड, खर्च होंगे 259 करोड़ रूपए

मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) वासियों के लिए खुशखबरी है। शहर को जाम से निजात दिलाने हेतु सरकार (Bihar Government) ने दो बड़ी योजनाओं का सौगात दिया है। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने मुजफ्फरपुर के उत्तरी और दक्षिणी भाग में एलिवेटेड सड़क (Muzaffarpur Elevated corridor) बनाने को लेकर प्रस्ताव तैयार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, पहला एलिवेटेड रोड 910 मीटर लंबा होगा, जो सिकंदरपुर चौक से सरैयागंज टावर होते हुए आदर्शनगर थाना के पास मोतीझील ओवरब्रिज बनेगा। इसके निर्माण में 154.14 करोड़ रुपए की लागत आएगी। वहीं, जेनिथ पेट्रोल पंप से अघोरिया बाजार के रास्ते सिटीकार्ट अब दूसरा एलिवेटेड सड़क बनेगा। 600 मीटर लंबे इस एलिवेटेड सड़क पर टोटल 105.04 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

Muzaffarpur Evated corridor

मुजफ्फरपुर में बनेंगे दो एलिवेटेड रोड

बता दें कि मुजफ्फरपुर के दक्षिणी भाग में जेनिथ पेट्रोल पंप से आमगोला तक बनने वाले एलिवेटेड रोड को कहा जा रहा है कि ज्यादातर समय अघोरिया बाजार इलाके में लोग जाम की समस्या से जूझते रहते हैं। चार और ट्रैफिक का लोड रहता है। एलिवेटेड रोड के निर्माण हो जाने से कलमबाग चौक और बिग बाजार मिठनपुरा की ओर जाने वाली वाहनों को जाम से छुटकारा मिल जाएगा।

Muzaffarpur Evated corridor

whatsapp channel

google news

 

आरसीडी-वन के कार्यपालक अभियंता अंजनी कुमार ने बताया कि शहर की बढ़ती आबादी से गाड़ियों की संख्या भी बहुत बढ़ी है। इसलिए सरकार को ऊपर की ओर रोड बनाने होंगे। इसी कड़ी में दो एलिवेटेड रोड बनाने की योजना है। इसके पश्चात दो और प्रस्ताव तैयार किया जाना है। इन परियोजनाओं को पूरा हो जाने से शहरवासियों को जाम की समस्या से नहीं जूझना होगा।

Muzaffarpur Evated corridor

बीएसआरआरसी के वरीय परियोजना अभियंता की रिपोर्ट कहती है कि सरैयागंज टावर का इलाका व्यापारियों का हब है। यहां से चारों दिशाओं में रोड गुजरती है। जाम की समस्या बने रहने के चलते लोगों का काफी समय जाया होता है। मोतीझील ओवरब्रिज से दूर जाने के बाद शहर से बाहर लोग कम समय में ही निकल सकेंगे। शहर की एक और से दूसरे और तक जाने में भी सुलभता होगी।

Share on