खुशखबरी! बिहार में 70,692 शिक्षकों की होगी नियुक्ति, नीतीश कैबिनेट की मंजूरी के बाद BPSC करेगा बहाली

: बिहार में 70,692 शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर नीतीश सरकार की ओर से मुहर लगा दी गई है। वहीं कैबिनेट की मुहर के बाद बीपीएससी के माध्यम से जल्द ही इन पदों पर नियुक्ति बहाली की जाएगी। बता दे इस नियुक्ति प्रक्रिया के तहत कक्षा 6 से लेकर 12 तक के विद्यालयों में अध्यापकों के 69,692 पदों के अलावा पिछड़ा/अति पिछड़ा वर्ग ककल्याण विभाग के 1000 पद भी शामिल किए गए हैं। इन सभी की नियुक्ति बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जाएगी।

45 प्रस्ताव पर नीतीश सरकार ने लगाई मुहर

बता दे कि मंगलवार को नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के दौरान इस प्रस्ताव पर सहमति दी गई है। इसके साथ ही कैबिनेट ने कुल 45 प्रस्तावों पर मुहर लगाई है। वहीं बैठक के बाद इसकी जानकारी कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ की ओर से साझा की गई। उन्होंने बताया कि बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियमावली 2023 के तहत पंचायती राज एवं नगर निकाय संस्था अंतर्गत पूर्व के उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 18830 नए सृजित पद एवं रिक्त पद पर नियुक्ति बहाली की जाएगी। इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षक के 18,880 सृजित व रिक्त पद के अलावा 6 से 8 तक के 31,982 सृजित व रिक्त पदों पर नियुक्ति बहाली होगी। इस कड़ी में 11 से 12 तक के अध्यापक के लिए 18,830 और कक्षा छठी से आठवीं के लिए 31982 पदों पर नियुक्ति बहाली की जाएगी।

किस कक्षा के तहत कितने शिक्षकों की होगी

  • कक्षा 6 से 8 तक- 31982
  • कक्षा 9 से 10 तक- 18880
  • कक्षा 11 से 12 तक- 18830

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।