: बिहार में 70,692 शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर नीतीश सरकार की ओर से मुहर लगा दी गई है। वहीं कैबिनेट की मुहर के बाद बीपीएससी के माध्यम से जल्द ही इन पदों पर नियुक्ति बहाली की जाएगी। बता दे इस नियुक्ति प्रक्रिया के तहत कक्षा 6 से लेकर 12 तक के विद्यालयों में अध्यापकों के 69,692 पदों के अलावा पिछड़ा/अति पिछड़ा वर्ग ककल्याण विभाग के 1000 पद भी शामिल किए गए हैं। इन सभी की नियुक्ति बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जाएगी।
45 प्रस्ताव पर नीतीश सरकार ने लगाई मुहर
बता दे कि मंगलवार को नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के दौरान इस प्रस्ताव पर सहमति दी गई है। इसके साथ ही कैबिनेट ने कुल 45 प्रस्तावों पर मुहर लगाई है। वहीं बैठक के बाद इसकी जानकारी कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ की ओर से साझा की गई। उन्होंने बताया कि बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियमावली 2023 के तहत पंचायती राज एवं नगर निकाय संस्था अंतर्गत पूर्व के उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 18830 नए सृजित पद एवं रिक्त पद पर नियुक्ति बहाली की जाएगी। इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षक के 18,880 सृजित व रिक्त पद के अलावा 6 से 8 तक के 31,982 सृजित व रिक्त पदों पर नियुक्ति बहाली होगी। इस कड़ी में 11 से 12 तक के अध्यापक के लिए 18,830 और कक्षा छठी से आठवीं के लिए 31982 पदों पर नियुक्ति बहाली की जाएगी।
किस कक्षा के तहत कितने शिक्षकों की होगी
- कक्षा 6 से 8 तक- 31982
- कक्षा 9 से 10 तक- 18880
- कक्षा 11 से 12 तक- 18830
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024