बिहार (Bihar) के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल राज्य में जल्द ही मेगा टैक्सटाइल पार्क (Bihar Mega Textile Park) बनने वाला है। सरकार (Nitish Government) ने इस मेगा टैक्सटाइल पार्क (Mega Textile Park) को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। टेक्सटाइल बनाने के लिए सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश की सीमा से लगते रतवाल में 1700 एकड़ जमीन भी चिन्हित कर ली गई है। बता दे ये टैक्सटाइल पार्क देश के लिए एक रोजगार (Employment In Bihar) कड़ी बनकर साबित होगा।
बिहार में बनेगा सबसे बड़ा टेक्सटाइल पार्क
गौरतलब है कि नीतीश सरकार बिहार में लंबे समय से उद्योग धंधों को बढ़ावा देने की कवायद में जुटी हुई है। ऐसे में सरकार के इन प्रयासों में अब एक और कड़ी जुड़ने वाली है। राज्य में खुलने वाले इस टैक्सटाइल पार्क के बन जाने से भारी तादाद में रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। यह बिहार का सबसे बड़ा टैक्सटाइल पार्क होगा। इसके निर्माण से बिहार में उद्योग लगाने की मुहिम को भी प्रोत्साहन मिलने की संभावना जताई जा रही है।
चिहिन्त जमीनों का निरीक्षण शुरू
इस टैक्सटाइल पार्क को लेकर साझा की गई जानकारी के मुताबिक रतवल में बनने वाला ये टैक्सटाइल पार्क अब तक का सबसे बड़ा बिहार का पहला टैक्सटाइल पार्क होगा। माना जा रहा है कि इस योजना को हकीकत का अमलीजामा पहनाने के लिए एसडीएम दीपक मिश्रा ने भी काम के क्रियान्वयन में तेजी लाने की कवायद शुरू कर दी है। साथ ही आला अधिकारियों ने डीसीएलआर और जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के साथ मिलकर स्थल का निरीक्षण करना भी शुरू कर दिया है।
रोजगार के खुलेंगे दरवाजे
इससे जुड़ी जानकारी साझा करते हुए एसडीएम ने बताया कि स्थानीय लोगों को रोजगार देने की दिशा में यह एक उल्लेखनीय एवं बड़ा कदम होगा। इस टैक्सटाइल पार्क के खुल जाने से लोगों की कई तरह की परेशानियां खत्म हो जाएंगी। वहीं इसके लिए विशेषज्ञों की एक टीम भी स्थल का निरीक्षण कर रही है।
साथ ही चिन्हित स्थलों पर बरसात के मौसम में भारी जलभराव हो सकता है, जिस के निदान के लिए एसडीएम ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ स्थल पर एक बैठक की और इस मामले से जुड़े दिशा-निर्देश भी दिए। जल जमाव की स्थिति से निपटने की इस दिशा में कार्य जारी है, ताकि जल्द से जल्द मेगा टैक्सटाइल पार्क को हकीकत का अमलीजामा पहनाया जा सकें।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024