Electric Vehicle पर न‍ित‍िन गडकरी ने क‍िया ऐसा ऐलान, कार-बाइक वालों की हो गई मौज

Nitin Gadkari on Electric vehicles: इन दिनों देश भर के तमाम हिस्सों में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों में खासा रुझान देखने को मिल रहा है। ऐसे में अगर आप भी नई कार या बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर जरूर पढ़ लें। दरअसल केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने हाल ही में एक नया ऐलान किया है, जिसका फायदा सीधे तौर पर आप उठा सकते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि देश में जिस तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric vehicles) की डिमांड बढ़ रही है उसे देखते हुए सरकार ने एक खास प्लानिंग की है, जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) कारों की लागत के बराबर हो जाएगी।

जल्द घटेंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के दाम

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश में लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं, लेकिन इनकी ऊंची कीमतों की वजह से सभी वर्ग के लोगों के लिए इसे खरीद पाना आसान नहीं है। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल के बजाय फसल से बचने वाले अवशेषों से एथेनॉल का प्रोडक्शन करने की तैयारी कर रही है। इससे लोगों को सस्ते इंधन की सुविधा मिलेगी।

पेट्रोल-डीजल से सस्ता होगा एथेनॉल

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा फसलों से बचने वाले अवशेषों से एथेनॉल का प्रोडक्शन कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। एथेनॉल प्रोडक्शन पर जोर देने के बाद केंद्र सरकार से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी कटौती देखने को मिल रही है। यह बात तो सभी जानते हैं कि बीते कुछ महीनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में काफी तेजी से उछाल देखा गया है। हालांकि पिछले 4 महीनों में इनमें काफी कम स्तर पर या फिर ना के बराबर ही इजाफा या कटौती देखी गई है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मैं कोशिश कर रहा हूं कि देश में एक साल के अंदर इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत पेट्रोल गाड़ियों के बराबर हो जाए, जिससे जीवाश्म इंधन पेट्रोल डीजल का खर्चा भी कम होगा। साथ ही देश में विदेशी मुद्रा की स्टोरेज होगी बढ़ेगी। मौजूदा समय में बैटरी महंगी होने के कारण इलेक्ट्रिक वाहन महंगे कार की कीमत में 35 से 40 फ़ीसदी बैटरी पर ही खर्चा लग जाता है। इसके अलावा सरकार तेजी से ग्रीन फ्यूल को भी बढ़ावा देने की तैयारी कर रही है नितिन गडकरी ने कहा कि जल मार्ग सड़क के मुकाबले परिवहन का सस्ता माध्यम है और इसे लेकर सरकार की ओर से तेजी से काम चल रहा है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।