Nita Ambani Luxury Life Style: रिलायंस इंडस्ट्रीज की डायरेक्टर और मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी (Mukesh Ambani Wife Nita Ambani) हमेशा अपने फैशन स्टाइल और लग्जरी लाइफ़स्टाइल को लेकर चर्चाओं में छाई ही रहती है। वही हाल फिलहाल नीता अंबानी अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की सगाई में कुछ इस अंदाज में नजर आई, जिसकी चर्चा इस समय सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant Ambani And Radhika Marchent) की सगाई में पूरा अंबानी परिवार बेहद खूबसूरत लग रहा था, लेकिन इस दौरान सबसे ज्यादा जिसके आउटपुट में ध्यान खींचा था नीता अंबानी का आउटफिट, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी।
इसी के साथ शुरू हुई नीता अंबानी के आउटफिट की चर्चाओं में उनका सर्दी के मौसम का एक ऐसा जैकेट और स्वेटर इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसकी कीमत आपके होश उड़ा देगी।
वायरल हुई नीता अंबानी की जैकेट की कीमत
अंबानी परिवार में हर कोई बेहद लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीता है यह बात किसी से छुपी नहीं है अंबानी फैमिली से जुड़ी खबर हर दिन खबरों के गलियारों में जाना भी आम बात है लेकिन इन दिनों नीता अंबानी की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर काफी धमाल मचा रही है इन तस्वीरों को नीता अंबानी के फैन पेज पर साझा किया गया था यह तस्वीरें नीता अंबानी के लंदन ट्रिप की है जिसमें नीता अंबानी कुछ इस अंदाज में नजर आई हैं कि उनकी जैकेट की चर्चा शुरू हो गई है इसके साथ ही उनकी जैकेट की कीमत ने सभी को हैरान कर दिया है।
कितनी है नीता अंबानी की जैकेट की कीमत
बात नीता अंबानी के लंदन ट्रिप की इस जैकेट की कीमत की करें तो बता दें कि इन तस्वीरों में नजर आ रहा नीता अंबानी का यह जैकेट ग्रेइश फर कोट है। इस फर कोर्ट को पहने हुए विंटर लुक को कंप्लीट करती नीता अंबानी खूबसूरत लग रही है। नीता अंबानी का यह चिंचिल्ला पर कोट का ब्रांड पूरी दुनिया में मशहूर है। इसका नाम Yues Salomon है। अब बात इसकी कीमत की करें तो बता दें कि यह एक कोट भारतीय करेंसी के मुताबिक 20 लाख 70 हजार रुपए का है।
जानते हैं नीता अंबानी के स्वेटर की कीमत
इसके अलावा नीता अंबानी के एक स्वेटर की कीमत भी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है। नीता अंबानी का यह फ्लावर प्रिंटेड स्वेटर कई हजार का है। नीता अंबानी ने अपनी एक सफेद शर्ट के साथ ऊपर से इसे कैरी किया है। यह स्वेटर एक ब्लैक कलर का फ्लोरल जंपर स्वेटर है, जिसका ब्रांड लेबल Dolce & Gabbana है। बात इसकी कीमत की करें तो बता दे कि यह एक स्वेटर 84,603 रुपए का है।