Nita Ambani Makeup Artist Fees: देश के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी की खूबसूरती के चर्चे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मशहूर है। नीता अंबानी अपनी बेमिसाल खूबसूरती का ध्यान रखने के साथ-साथ बेहद लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीती है, जिसकी चर्चा खबरों के गलियारों में हर दिन सुर्खियां बटोरती नजर आती है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि नीता अंबानी के मेकअप आर्टिस्ट कौन है, जिनकी फीस लाखों में है?
कौन है नीता अंबानी के मेकअप आर्टिस्ट?
नीता अंबानी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। मुकेश अंबानी की पत्नी होने के अलावा नीता अंबानी की अपनी खुद की पहचान है। यही वजह है कि उन्हें देश की पावर लेडिज में गिना जाता है। नीता अंबानी जब भी किसी इवेंट, फंक्शन या फैमिली सेलिब्रेशन में नजर आती है तो उनकी एंट्री, उनके आउटफिट और उनकी खूबसूरती हर कैमरे का ध्यान अपनी ओर खींच लेती है। उनकी इस बेमिसाल खूबसूरती का श्रेय उनके मेकअप आर्टिस्ट को जाता है। नीता अंबानी के मेकअप आर्टिस्ट का नाम मिकी कॉन्ट्रैक्ट है।
मिकी है नीता अंबानी के मेकअप आर्टिस्ट
बता दे नीता अंबानी के मेकअप आर्टिस्टिक मिकी कांट्रेक्टर सिर्फ उनके ही नहीं बल्कि उनकी बेटी ईशा अंबानी और उनकी बहू श्लोक अंबानी के भी मेकअप आर्टिस्ट है। इसके अलावा मिकी कॉन्ट्रैक्ट बॉलीवुड इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी अदाकाराओं के मेकअप आर्टिस्ट रह चुके हैं। इसमें करीना कपूर से लेकर ऐश्वर्या राय तक कई अभिनेत्रियों के नाम शामिल हैं।
कितनी है नीता अंबानी के मेकअप आर्टिस्ट की सैलरी
मिकी कांट्रेक्टर नीता अंबानी के पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मिकी हर इवेंट में नीता अंबानी को तैयार करने के लिए 75,000 रुपए फीस लेते हैं। वही बात मुंबई से बाहर जाने की हो तो इसके लिए मिकी 1,00,000 रुपए से ऊपर चार्ज करते हैं।
हेलन की सलाह पर बने मेकअप आर्टिस्ट
बता दे मिकी मेकअप आर्टिस्ट होने से पहले हेलन के हेयर ड्रेसर थे। हेलन की सलाह पर ही उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट बनने का फैसला किया था और आज हेलन की उसी सलाह के चलते वह अपने मेकअप काम के जरिए लाखों करोड़ों की कमाई करते हैं।