Fortuner की छक्के छुड़ाने कम दाम यह कंपनी लॉंच कर रही सुंदर, टिकाऊ SUV, मिलेगें दमदार इंजन और फीचर्स  

Nissan X-Trail:भारत में फॉर्च्यूनर सबसे ज्यादा लोकप्रिय एसयूवी कारों में से एक है, इसे टक्कर देने के लिए कई सारी कंपनियां अपनी एसयूवी कार लांच कर चुकी है लेकिन अभी तक कोई इसकी टक्कर कि नहीं बन पाई है. वहीं अब निशान कंपनी भी इस सीमेंट में अपना एंट्री करने जा रही है और फॉर्च्यूनर को दमदार टक्कर देने के लिए अपनी एसयूवी कार Nissan X-Trail ला रही है. इसके फीचर्स इतने वर्ल्ड क्लास है कि यह फॉर्च्यूनर जैसी कारों से इस मामले में काफी आगे होगी। पिछले साल ही इस कार  की एक झलक भारत में दिखी थी। उस समय कंपनी Nissan X-Trail, Nissan Qashqai और Nissan Juke लाए थे जिसमें Nissan X-Trail सबसे पहले लांच की जाएगी।

Nissan X-Trail की इंजन पावर

भारत में रेनो-निसान की यह SUV एक महत्वपूर्ण लॉन्च होगी. यह SUV सीएमएफ-सी प्लेटफॉर्म पर आधारित रहेगी और पूरी तरह से तैयार सीबीयू यूनिट के तौर पर भारत लाई जायेगी . वैश्विक स्तर पर Nissan X-Trail SUV 1.5 लीटर टर्बोचार्ज़ड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, जिसमें माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के दो  विकल्प मौजूद  हैं. जो माइल्ड हाइब्रिड वर्जन 2WD कॉन्फ़िगरेशन के साथ आता है. यह कार 163 एचपी की पावर और 300 एनएम की टॉर्क देती है. इसे  0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड  जाने मे सिर्फ 9.6 सेकंड लगती है। इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा है.

डिजाइन देख हो जाएगे लट्टू

इसकी डिजाइन की बात करें, तो यह एसयूवी में आगे की तरफ एक बड़ी V-मोशन फ्रंट ग्रिल और बम्पर-माउंटेड LED हेडलैंप्स  आएगी. इसके अलावे रैपअराउंड डिजाइन वाले LED DRL भी हैं, जो हेडलैंप्स के ऊपर  हैं. वहीं साइड पर आपको व्हील आर्च के माध्यम से बड़ी व्हील्स और मस्क्युलर डिजाइन भी मिलेगी. इसके पीछे मे भी बड़ा बंपर, LED टेललैंप्स, वाइपर्स और हाई माउंटेड स्टॉप लैंप मिलेगे।

Nissan X-Trail फीचर्स

भारत में लॉन्च होने के बाद इसमें कई ए़डवांस फीचर्स शामिल हो सकते हैं. इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, 10.8 इंच हेड-अप डिस्प्ले, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ट्राई-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 360 डिग्री कैमरा,इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और LED हेडलैंप जैसी फीचर्स दिए जाएंगे. इस SUV का मुकाबला Toyota Fortuner, Volkswagen Tiguan, और Skoda Kodiaq जैसी कारों के साथ रह सकता है. 

whatsapp channel

google news

 
Share on