बिहार में ऑक्सीजन की कमी दूर करेगा NHAI, 15 जिलों में लगाएगा मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट

भारत कोरोना के कहर के साथ-साथ ऑक्सीजन की कमी भी झेल रहा है। बिहार में भी इसकी कमी देखी गई थी। ऑक्सीजन के कारण कुछ मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मगर अब बिहार में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने का काम NHAI करने जा रहा है। दरअसल, NHAI प्रदेश के अलग-अलग 15 जिलों में मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाने का फैसला किया है। बहुत जल्द इस पर काम भी शुरू हो जाएगा। आपको बता दें कि NHAI द्वारा लगाया जाने वाला एक ऑक्सीजन प्लांट की न्यूनतम क्षमता 960 लीटर प्रति मिनट होगी।

इन जिलों में लगेंगे ऑक्सिजन प्लांट

एनएचएआई जिन 15 जिलों में ऑक्सिजन उत्पादन प्लांट स्थापित करेगा, वो हैं- पटना, बेगूसराय, मधुबनी, भागलपुर, भोजपुर, नवादा, सीवान, अररिया, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर, वैशाली, रोहतास और बक्सर।

पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पेट्रोलियम मंत्रालय ने राज्य के नौ मेडिकल कॉलेजों में से प्रत्येक में 18 करोड़ रुपये के खर्च से ऑक्सिजन प्लांट को मंजूरी दी है। प्रत्येक संयंत्र की ऑक्सिजन उत्पादन क्षमता 2,500 लीटर प्रति मिनट होगी। तीन महीने में ये प्लांट तैयार हो जाएंगे। दूसरी ओर, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने राज्य को ऑक्सिजन ट्रांसपोर्ट के लिए छह टैंकर दिए हैं।

इधर, NHAI के क्षेत्रीय अधिकारी चंदन वत्स ने इस संबंध में बताया कि अगले सात दिनों के भीतर एनएचएआइ को मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट की आधारभूत संरचना तैयार कर देनी है। इसके बाद संयंत्र स्थापित किए जाने का काम एलएंटी और टाटा द्वारा किया जाएगा। इस योजना के तहत पाइपलाइन के माध्यम से अस्पताल तक मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचा दिया जाएगा।

Manish Kumar

Leave a Comment