15 एकड़ और ज़मीन अधिग्रहण कर काफी भव्य बनेगा नवनिर्मित पाटलिपुत्र बस स्टैंड, जमीन हुई चिह्नित

बैरिया स्थित नवनिर्मित बस स्टैंड पाटलिपुत्र आइएसबीटी का विस्तार किए जाने की योजना है। इसके लिए 15 एकड़ और जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इस पर दो सौ करोड़ रूपए खर्च होने का अनुमान है। नगर विकास एवं आवास विभाग ने पटना के ज़िलाधिकारी को जमीन अधिग्रहण करने की कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दे दिया है।

बता दे कि पाटलिपुत्र बस स्टैंड के पहले से 25 एकड़ मे बना हुआ है, 15 एकड़ और ज़मीन का अधिग्रहण करने के बाद यह 40 एकड़ हो जाएगा। बस टर्मिनल के दक्षिण के हिस्से में स्थित ज़मीन को अधिग्रहण के लिए चिन्हित किया गया है। बता दे कि इससे पहले बस स्टैंड मीठापुर मे था जो कि आठ एकड़ ज़मीन पर फैला हुआ था। अब जो नया बस स्टैंड है, वह पहले से काफी बड़ा है, और यहाँ छ्ह हज़ार बसों के आवागमन की व्यवस्था की जा रही। वर्तमान मे टर्मिनल में सिर्फ पार्किंग के लिए करीब नौ एकड़ जमीन है।

अगस्त महीने से सभी बसें पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से ही खुलेंगी

बस स्टैंड जो पहले पटना के मीठापुर मे स्थित था, उसे बैरिया स्थित पाटलिपुत्र आइएसबीटी में शिफ्ट करने की घोषणा सरकार द्वारा की गई थी। यह कार्य 15 जुलाई तक पूरा किये जाने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन अभी तक पाटलिपुत्र आइएसबीटी में काम अधूरा है और कुछ काम अभी पूरा किया जाना बाकी है। इसलिए थोड़ी विलम्ब हो गई है। फिर भी ऐसे अनुमान लगाया जा रहा कि इस महीने के अंत तक पाटलिपुत्र आइएसबीटी मे बस स्टैंड पूरी तरह शिफ्ट हो जाएगा। फिर भी अभी नए बस टर्मिनल से दक्षिण बिहार के लिए आधा दर्जन बसें खुल रही हैं, जिसमें गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, जमुई शामिल हैं। अनुमान है कि अगस्त महीने से सभी बसें पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से ही खुलेंगी।

जीरो माइल से नए बस टर्मिनल को जोडऩे वाली सड़क हो रही चौड़ी

जीरो माइल से नए बस टर्मिनल को जोडऩे वाली सड़क के चौड़ीकरण का कार्य भी पूरा हो गया है तथा और निर्माण का कार्य भी काफी हद तक पूरा किया जा चुक है। पथ निर्माण विभाग को भी बचे हुए बाकी काम को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही बस टर्मिनल पर भी यात्री सुविधाओं के लिए जो काम बचे हुए हैं, उन्हें भी जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Comment