गुरुवार को बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने कई विश्वविद्यालयों में नए कुलपति और प्रति कुलपतियों की नियुक्ति की। जेडी वीमेंस कॉलेज की प्राचार्य डॉ श्यामा राय को मुंगेर विश्वविद्यालय का कुलपति और साइंस कॉलेज के प्रो केसी सिन्हा को नालंदा खुला विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया। बताते चलें कि कुलपति केसी सिन्हा गणित के विशेषज्ञ हैं और उनकी गिनती गणित के चर्चित लेखकों में होती है।
अन्य विश्वविद्यालयों मे भी कुलपति और प्रति कुलपति की नियुक्ति की गई है। यूनिवर्सिटी मे कुलपति-प्रतिकुलपति को चयनित किए जाने को लेकर सर्च कमेटी बनाई गई थी, सर्च कमेटी द्वारा प्रत्येक पद के लिए तीन नामों की अनुशंसा की गई थी। अनुशंसा किए गए नामो मे से राज्यपाल द्वारा नए कुलपतियों का चयन किया गया और नई कुलपतियों की भी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त के रूप मे डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के केमिस्ट्री विभाग के प्रोफेसर आरएन यादव के नाम को चयनित किया गया। कुलपति बनने से पहले वे पूर्णिया विश्वविद्यालय में प्रतिकुलपति का पद भी संभाल चुके हैं। पटना के कॉलेज ऑफ कामर्स से रिटायर डॉक्टर मोहम्मद कुद्दुस को मौलाना मजहरुल हक अरबी फारसी विश्वविद्याल में कुलपति के पद पर नियुक्ति की गई है।
इसके अलावे कामेश्वर सिंह दरभंगा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति के लिए प्रोफेसर सिद्धार्थ शंकर सिंह के नाम का चयन किया गया। पाटलीपुत्र विश्वविद्यालय पटना प्रति कुलपति के लिए प्रोफेसर राजीव कुमार मलिक के नाम का चयन किया गया तो वहीं सीएस चौधरी को वीर कुंवर सिंह को यूनिवर्सिटी आरा का प्रति कुलपति बनाया गया है राज्यपाल की तरफ से जो अधिसूचना जारी हुई है उसके मुताबिक, सभी कुलपति और प्रतिकुलपति की नियुक्ति पद ग्रहण की तारीख से तीन साल की अवधि के लिए की गई है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024