Upcoming Toyota Cars, Toyota SUVs: नई अर्बन क्रूजर हाइराइडर और इनोवा हाईक्रॉस को बाजार में लोगों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। वही इन दोनों कारों की बढ़ती डिमांड के बीच टोयोटा ने अपने अपकमिंग सेगमेंट का ऐलान कर दिया है। टोयोटा कंपनी आने वाले कुछ समय में भारत में अपनी कई नई एसयूवी कार को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कड़ी में टोयोटा मारुति फ्रॉक्स क्रॉसओवर पर आधारित एक नई सब 4 मीटर एसयूवी को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। इस कड़ी में कंपनी अपनी न्यू जनरेशन फॉर्च्यूनर को भी तैयार कर रही है। कंपनी इस सेगमेंट में इसे भी लांच करेगी। साथ ही कंपनी में सीएनजी एसी प्लेटफार्म पर आधारित नई 7-सीटर एसयूवी को भी लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। ऐसे में आइए हम आपको इन तीनों कारों के बारे में डिटेल में बताते हैं।
टोयोटा एसयूवी कूप
कार निर्माता कंपी टोयोटा, मारुति सुजुकी के फ्रोंक्स क्रॉसओवर पर आधारित एक नई एसयूवी कूप को इस साल के अंत तक मार्केट में लाने की प्लानिंग कर रही है। बता दे ये कार सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में कंपनी का एकमात्र मॉडल मानी जा रही है। साथ ही इस कार में फ्रोंक्स की तुलना में कुछ महत्वपूर्ण डिजाइन भी अपडेट कर ऑफर किये जाएंगे। बता दे इस कार का केबिन लेआउट फ्रोंक्स जैसा ही होगा। साथ ही इस SUV कूप को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें पहला इंजन 1.2L 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.0L 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑफर किया जा रहा है। बता दे दोनों इंजनों को सुजुकी के स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम से लैस किया जायेगा।
टोयोटा कोरोला क्रॉस
अपकमिंग कारों की लिस्ट में दूसरा नाम टोयोटा कोरोला क्रॉस का है। कंपनी भारतीय बाजार के इस नई 7-सीटर एसयूवी को लॉन्च करने के लिए तेजी से काम कर रही है। इस सेगमेंट में कंपनी जीप मेरिडियन, महिंद्रा एक्सयूवी700 जैसी कारों को टक्कर देने की प्लामिंग में है। इस कड़ी में, महिंद्रा एक्सयूवी 700 में एक डीजल और एक पेट्रोल इंजन के साथ ADAS सिस्टम का सपोर्ट मिलता है।
मालूम हो कि कंपनी का ये नया मॉडल टीएनजीए-सी मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा, जो इससे पहले इनोवा हाइक्रॉस और कोरोला क्रॉस के लिए भी इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें आपकों एक मजबूत हाइब्रिड तकनीक के साथ 2.0 लीटर एनए पेट्रोल और 2.0 लीटर एटकिसन साइकिल इंजन भी मिल रहा है।
न्यू जेनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर
इस सेगमेंट में शामिल अगली कार टोयोटा की अगली पीढ़ी की फॉर्च्यूनर एसयूवी होगी। इसे कंपनी साल 2024 में ग्लोबल तौर पर इसे पेश करने की तैयारी कर रही है। ये मौजूदा मॉडल आईएमवी प्लेटफॉर्म पर आधारित है। बता दे इस नई टोयोटा फॉर्च्यूनर एक नए टीएनजीए-एफ प्लेटफार्म पर तैयार किया जा रहा है, जो लैंड क्रूजर 300 और लेक्सस LX500d भी आधारित है।
मालूम हो कि इसका नया टीएनजीए-एफ प्लेटफॉर्म 2,850-4,180 mm के व्हीलबेस को सपोर्ट करता है। इतना ही नहीं इस कार का ये नया मॉडल माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम और नए डीजल इंजन के साथ आ रहा है। साथ ही इसमें इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर के साथ 1GD-FTV 2.8L डीजल इंजन मिलने की संभावना जताई जा रही है। वहीं जानकारों के मुताबिक इसका माइलेद भी काफी जबरदस्त होने वाली है।