पटना (Patna) के लोग अब महज 15 मिनट में ही बिहटा (Patna To Behta Route) तक का सफर तय कर सकेंगे। दरअसल मौजूदा समय मे पटना से बिहटा पहुंचने में 45 मिनट लगते हैं, लेकिन जल्द ही यहां पर बनने वाली एलिवेटेड सड़क (New Elevated Road) के बाद यह सफर महज 15 मिनट का हो जाएगा। इस सड़क को बनाने का टेंडर फाइनल हो चुका है और जल्द ही इस एलिवेटेड सड़क का निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। बता दे यह सड़क 22 गांव से होकर गुजरेगी और कुछ गांव के अंदर से भी इस सड़क का रूट रखा गया है।
पटना से बिहटा के बीच बनेगी एलिवेटेड सड़क
इस एलिवेटेड सड़क के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का काम जल्दी शुरू हो जाएगा। कुल 108 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि दानापुर रेलवे स्टेशन से बिहटा चौक तक एलिवेटेड सड़क जल्द ही बनाई जाएगी। यह 23 किलोमीटर लंबी सड़क लोगों के सफर को आसान और सुगम बनाएगी। इस पर से गुजरने वाले वाहनों के उतरने के लिए दानापुर और नेउरा में रैंप भी बनाया जाएगा।
रिंग रोड को क्रॉस करेगी एलिवेटेड सड़क
23 किलोमीटर लंबी बनने वाली यह एलिवेटेड सड़क कन्हौली में पटना रिंग रोड से होकर गुजरेगी। इस जगह बिहटा, सरमेरा और कन्हौली, दिघवारा, शेरपुर सड़क से होकर यह आगे की ओर जाएगी, लेकिन एलिवेटेड सड़क से कन्हौली आने वाले लोगों को बेहटा चौराहे से सर्विस लेन से ही आना पड़ेगा। एनएचएआई को दानापुर स्टेशन के पास रेलवे की ओर से 5 एकड़ जमीन स्थानांतरित की जाएगी। इस मामले में एनएचएआई ने रेलवे को प्रस्ताव भी भेजा है, जिस पर रेलवे की सहमति मिल गई है।
रेलवे की जमीन को कराया जायेगा खाली
जल्द ही रेलवे द्वारा स्थानांतरित की गई जमीन को एनएचएआई द्वारा खाली कराया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दानापुर स्टेशन के आसपास की जमीन जल्द ही खाली करवा ली जाएगी। साथ ही यहां से एलिवेटेड सड़क की शुरुआत भी की जाएगी। जमीन की जरूरत को देखते हुए रेलवे क्वार्टर्स भी तोड़े जा सकते हैं। एनएचएआई के अधिकारी का कहना है कि रैंप कन्हौली के पास नहीं बनाया जाएगा, क्योंकि यहां से रिंग रोड गुजर रहा है।
एनएचएआई द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक इस सड़क की चौड़ाई 21 मीटर की होगी। इसका निर्माण कार्य 3500 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। एनएचएआई द्वारा निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक यह काम मार्च 2025 तक पूरा हो जाएगा। इस सड़क के शुरू हो जाने से लोगों का 45 मिनट का सफर महज 15 से 20 मिनट में पूरा हो जाएगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024