ये है देश की सबसे सस्ती 7 सीटर SUV कार! 10 लाख से भी कम है कीमत, देखें इसके जबरदस्त फीचर्स

Upcoming 7-Seater SUV: अगर आप भी अपने लिए कोई फैमिली कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दें कि जल्द ही एक नई 7-सीटर एसयूवी कार (7 Seater SUV Car) लांच होने वाली है इस कार की खास बात यह है कि यह बेहद कम बजट में लांच की जा रही है। ऐसे में अगर आप चाहे तो फैमिली पर्पस के तौर पर इस एसयूवी कार को चुन सकते हैं। इसके साथ ही ऑटो सेक्टर में दो और नई किफायती SUVs लॉन्च (New SUV Car Launch In India) होने वाली है। आइये आपको इनके बारे में डिटेल में बताते हैं। साथ ही इसके फीचर और माइलेज के बारे में भी बताते है।

Mahindra Bolero Neo Plus SUV

क्या है Mahindra Bolero Neo Plus SUV की कीमत से लेकर खासियत

महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी जल्द ही देश में Bolero Neo Plus SUV कार को लॉन्च करने वाली है। इस एसयूवी मॉडल में आपकों थार वाला 2.2L mHawk डीजल इंजन मिल सकता है। साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों गियरबॉक्स के विकल्पों भी आपकों साथ में मिल रहे हैं। इस एसयूवी को दो वेरिएंट्स- P4 और P10 में दो सीटिंग कॉन्फिगरेशन- 7 और 9 सीटों में उपलब्ध कराया जा सकता है।

बात Mahindra Bolero Neo Plus SUV कार की कीमत की करें तो इसके एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है। वहीं इसके फुल्ली-लोडेड मॉडल की कीमत 12 लाख रुपये तक जा सकती है।

CITROEN C3 7-SEATER SUV

CITROEN C3 7-SEATER SUV की कीमत से खासियत तक

Citroen C3 पर बेस्ड 7-सीटर SUV कार की कुछ तस्वीरें हाल ही में परीक्षण के दौरान सामने आई थी। मीडिया रिपोर्ट की माने तो ये कार लॉन्च होने के बाद देश की सबसे किफायती 7-सीटर SUVs कार की लिस्ट में शामिल हो सकती है, जो अगले साल तक सड़कों पर दौड़ती नजर आयेगी।

बात इसकी कीमत की करें तो बता दे कि नए Citroen 3-रो मॉडल की अनुमानित कीमत 9.50 लाख रुपये से 17.50 लाख रुपये के बीच बताई जा रही। खास बात ये है कि यह C3 हैचबैच से लंबी हो सकती है। साथ ही अलग डिज़ाइन की ग्रिल, फ्रंट बंपर और लोअर पोजीशन फॉग लैंप जैसे डिज़ाइन बिट्स इसे C3 से अलग और खूबसूरत बनाते हैं।

NISSAN MAGNITE 7-SEATER

NISSAN MAGNITE 7-SEATER की कीमत से खासियत तक

इनके अलावा निसान इंडिया, मैग्नाइट सब-4 मीटर एसयूवी पर आधारित 7-सीटर एसयूवी को लाने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह भारत में सबसे सस्ती 7-सीटर एसयूवी में से एक हो सकती है। इसके बावजूद इसके फीचर्स जबरदस्त है। मालूम गो कि इसके ज्यादातर फीचर्स और डिजाइन एलीमेंट मैग्नाइट 5-सीटर के जैसे ही हो सकते हैं। इस 7-सीटर एसयूवी में समान 1.0L NA पेट्रोल इंजन (72bhp) और 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन (100bhp) मिल सकता है।

वहीं बात इसकी कीमत करें तो बता दे कि इसकी कीमत 8 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक होने का अनुमान है। हालांकि कंपनी की ओर से इसकी कीमत को लेकर अब तक कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी गई है।

Kavita Tiwari