Oneplus 11 5G हुआ लॉन्च, 50MP के कैमारा के साथ 100W की सुपरफास्ट चार्जिग सपोर्ट मिलेगा; जानें दाम

Oneplus 11 5G Launch: स्मार्टफोन बनाने वाली ग्लोबल ब्रांड कंपनी वनप्लस ने अपना वनप्लस का सबसे चर्चित अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus 11 5G और OnePlus 11R 5G को लॉन्च कर दिया है। बता दे इस फोन का यूजर्स को काफी लंबे समय से इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है। ऐसे में आइये हम आपको इस स्मार्टफोन के फीचर्स के साथ-साथ इसकी खासियत और इसकी कीमत के बारे में डिटेल में बताते हैं।

Oneplus 11 5G Launch

7 फरवरी को लॉन्च हुआ OnePlus 11 5G

मालूम हो कि OnePlus का आखिरी फ्लैगशिप फोन OnePlus 10T लॉन्च हुआ था, जिसे कंपनी ने 2022 में लॉन्च किया था। तब से लोग इसके नए मॉडल का इंतजार कर रहे थे। फैइनली ये इंतजार खत्म हो गया है और कंपनी में अपने OnePlus 11 5G और OnePlus 11R 5G को 7 फरवरी को 7.30 बजे अपने ऑफिशियल यूट्यूब चेनल, वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव लॉन्च कर दिया हैं।

50MP का प्राइमरी कैमरा से लैस होगा फोन

OnePlus की सीरीज में लॉन्च हुआ OnePlus 11 5G अब तक के सभी मॉडल में जबरदस्त है। इस फोन में आपकों 6.7 इंच का QHD+AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके साथ-साथ आपकों इस OnePlus 11 5G फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8Gen 2 प्रोसेसर भी मिलेगा।

whatsapp channel

google news

 

Oneplus 11 5G Launch

इसके अलावा OnePlus 11 5G फोन में 16GB LPDDR5X और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है। फोन के लुक और कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो कि आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 32MP के टेलीफोटो लेंस से लैस है। साथ ही ये भी बता दे कि इसके सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में आपकों 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

फोन में है 100W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

मालूम हो कि ये OnePlus 11 5G स्मार्ट फोन में आपकें एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड है, जो Oxyzen OS 13 पर चलता है। इस OnePlus 11 5G फोन में 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी भी आपकों दी गई है, जो 100W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होगी।

Oneplus 11 5G Launch

इसके साथ ही इसका दूसरा मॉडल OnePlus 11R 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस Gen 2 प्रोसेसर से लैस बताया जा रहा है। बता दे कि इस OnePlus 11 5G की कीमत 55 हजार रुपये है और इसके दूसरे मॉडल OnePlus 11R 5G की कीमत 45 हजार रुपये के आसपास बताई जा रही है।

Share on