electric auto rickshaw price : देश के हर हिस्से में तेजी से बढ़ रही इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की डिमांड के चलते सभी वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक सेगमेंट की दुनिया में एक के बाद एक अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल लांच कर रहे हैं। वहीं बढ़ती मांग के बीच राणा समूह की एक इकाई एरिशा ई मोबिलिटी ईवी चार्जिंग स्टेशन समेत L5 श्रेणी में कई वाहन लांच किए गए हैं। इसमें सुपीरियर इलेक्ट्रिक कार्गो लोडर, ई-स्मार्ट इलेक्ट्रिक पैसेंजर वाहन थ्री-व्हीलर ऑटो के साथ-साथ ई-सुप्रीम इलेक्ट्रिक डिलीवरी वैन लॉन्च किए गए हैं। ऐसे में आइए आपको इनकी कीमत और इनकी रेंज के बारे में बताते हैं।
क्या है इन इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत(electric auto rickshaw price)
हाल ही में लॉन्च हुए इन इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत की बात की जाए तो बता दें कि सुपीरियर कार्गो लोडर की कीमत 3.89 लाख रुपया एक्स शोरूम और ई-सुप्रीम इलेक्ट्रिक डिलीवरी वैन की कीमत 4.9 लाख रुपए है, जबकि ई-स्मार्ट इलेक्ट्रिक पैसेंजर वाहन थ्री-व्हीलर ऑटो की कीमत 3.87 लाख रुपए बताई जा रही है।
क्या है इन इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज
बता दे हाल ही में लॉन्च हुए ये सभी ईवी 51.2V ली-आयन बैटरी से लैस हैं। इनकी बैटरी की सबसे खास बात ये है कि ये एक बार चार्ज करने पर 120-140 किमी की रेंज देने में सक्षम है। वहीं इसकी चार्जिंग टाइम की बात करें तो ये फूल बैटरी चार्ज में 4-5 घंटे का समज लेते है।
खास बात ये है कि ये सभी वाहन 39 महीने की मानक वारंटी के साथ आपकों सौंपे जायेंगे। ऐसे में अगर आप इन्हें खरीदना चाहते है तो बता दे कि ई-ऑटो की डिलीवरी नवंबर 2022 में शुरू होने की उम्मीद है। आप इसे ऑनलाइन कंपनी की वेबसाइट और डीलरों पर जाकर इसे 2100 रुपये की टोकन राशि के साथ बुक किया जा सकता है।
अन्य इलेक्ट्रिक वाहन भी लॉन्च करेगी कंपनी
मालूम हो कि कंपनी ने इन्हें खास तौर से भारतीय बाजार के लिए देश में इलेक्ट्रिक वाहन की अवधारणा और डिजाइन के आधार लॉन्च किया है। ये पीएम मोदी के लोकल फोर वोकल #VocalforLocal को अंतिम-मील कनेक्टिविटी की आवश्यकता के साथ एलाइन करता है। कंपनी ने साल के आखिर तक इलेक्ट्रिक कार्गो 4-व्हीलर 1.50 एमटी, 2.50 एमटी और 3.00 एमटी के लॉन्च को लेकर भी घोषण कर सकती है।